Chittorgarh: चोरों ने दो सूने मकानों को बनाया निशाना,नगदी और सामान लेकर हुए फरारा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2056608

Chittorgarh: चोरों ने दो सूने मकानों को बनाया निशाना,नगदी और सामान लेकर हुए फरारा

Chittorgarh news: चित्तौड़गढ़ के कपासन में बदमाशों ने बीती रात दो सुने मकानों को निशाना बनाया, और वहां से एक बाइक,दो गैस की टंकी,तेल के पांच टीन के डिब्बे , चांदी की चार अंगूठी और लगभग 15 हजार की नगदी ले गए .

crime news

Chittorgarh news: चित्तौड़गढ़ के कपासन में बदमाशों ने बीती रात दो सुने मकानों को निशाना बनाया, और वहां से एक बाइक,दो गैस की टंकी,तेल के पांच टीन के डिब्बे , चांदी की चार अंगूठी और लगभग 15 हजार की नगदी ले गए .

बीती रात चोरों ने सुने मकान को बनाया निशाना
कस्बे की उप बस्ती भूपाल खेड़ा में बीती रात बस्ती के बाहरी छोर पर स्थित दो मकानों में बदमाशो ने चोरी की वारदात की . बस्ती के वार्ड पार्षद के भाई शंभुलाल बागड़ा ने बताया कि स्थानीय निवासी मूलचंद पुत्र भग्गू माली और रमेश चंद्र पुत्र लहरू माली के सुने मकान में बीती रात चोरी हुई. मूलचंद अपने परिवार सहित तीर्थ स्थल द्वारका जी गया हुआ हैं.जबकि रमेश बस्ती में पुराने मकान में रह रहा हैं. सुबह मूलचंद की मां जब घर संभालने आई तो चोरी का पता चला.

ताला तोड़ अंदर प्रवेश किया
बदमाशो ने मूलचंद के मकान के मेन गेट का ताला तोड़ अंदर प्रवेश किया और वहां कमरे में रखी अलमारियों को तोड़ सामान बिखेर कर तलाशी ली. जहां से उन्हें चांदी की चार अंगूठियां और कमरे में रक्षा भेरूजी बावजी का एक दान पात्र भी चूरा ले गए जिसमें लगभग 15 हजार की नगदी रही. इसके बाद वहां हॉल में रखे खाने के तेल से भरे सात टीन के डिब्बे में से पांच डिब्बे और वहां रखी चार में से दो एलपीजी गैस के सिलेंडर चूरा लिए.
 पास ही स्थित रमेश के सुने मकान का भी ताला तोड़ वहां रखी स्प्लेंडर बाइक चूरा ले गए. बाइक रमेश के भाई कैलाश की थी जो सूरत में काम करता हैं .

सुबह मां को चला चोरी का पता
आज सुबह जब मूलचंद की मां अपने बेटे का मकान संभालने गई तब चोरी का पता चला. वार्ड पार्षद के भाई शंभुलाल सहित वहां कई लोग इकट्ठे हो गए और सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मूलचंद को मोबाइल पर कॉल कर इसकी जानकारी दी गई. उसके मकान से और क्या सामान चोरी हुआ।यह मूलचंद के और परिवार के आने पर भी पता चल पाएगा. मूलचंद हलवाई हैं और नमकीन बनाने का काम करता.

यह भी पढ़ें:रानीवाड़ा नगर पालिका के पास नहीं है फायर बिग्रेड के इंतजाम, आपात परिस्थितियों से कैसे निपटेगा प्रशासन

Trending news