Chittorgarh News : चित्तौड़गढ़ ज़िले के रावतभाटा में ग्रामीणों ने रेनखेड़ा सरपंच और सचिव पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए है.
Trending Photos
Chittorgarh News : चित्तौड़गढ़ ज़िले के रावतभाटा में ग्रामीणों ने रेनखेड़ा सरपंच और सचिव पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए है. ग्रामीणों के अनुसार सरपंच और सचिव ने मैनपुर गांव में माताजी मंदिर के पास बोरिंग करवा ट्यूबवेल, मोटर व पानी की टंकी लगवाई.
इस बोरवेल की पूरी सामग्री को गांव में दूसरी जगह स्थानांतरित कर वहां से भी ट्यूबवेल लगवाने के नाम पर फर्जी बिल पास करवा भुगतान उठा लिया गया.
इसी तरह बड़ोदिया-मैनपुर मार्ग पर ग्रेवल बिछाने, सामुदायिक शौचालय बनवाने के अलावा तालाब में काम करवाने के नाम से फर्जी बिल उठाया गया.
इसी तरह तालाब में कार्य करवाने के नाम पर 78 हजार 624 राशि का फर्जी बिल संख्या 911 से प्राप्त करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने मामलें में उच्च अधिकारियों से कार्रवाई की मांग के साथ एसीबी में शिकायत देकर मामलें की जांच करवाने की बात भी कही है.