गंगरार थानाधिकारी शिवलाल मीणा ने बताया कि दो कॉलेज स्टूडेंट मीनाक्षी (17) और तनुश्री (17) आरएसआईटी की कोचिंग करके स्कूटी से घर जा रही थी. दोनों कुंथालिया की रहने वाली है. गंगरार थाना क्षेत्र के जवासिया फाटक के पास दोनों एक ट्रेलर के चपेट में आ गए.
Trending Photos
Begun: ट्रेलर की टक्कर से दो कॉलेज स्टूडेंट घायल हो गईं. एक स्टूडेंट की इलाज के दौरान मौत हो गई. दूसरी को जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया. दोनों छात्राएं अपने कोचिंग से घर जा रही थी. पुलिस ने मौके से ट्रेलर जब्त कर लिया. हादसा चित्तौड़गढ़ के गंगरार इलाके का है.
गंगरार थानाधिकारी शिवलाल मीणा ने बताया कि दो कॉलेज स्टूडेंट मीनाक्षी (17) और तनुश्री (17) आरएसआईटी की कोचिंग करके स्कूटी से घर जा रही थी. दोनों कुंथालिया की रहने वाली है. गंगरार थाना क्षेत्र के जवासिया फाटक के पास दोनों एक ट्रेलर के चपेट में आ गए.
यह भी पढे़ं- बेटे के लिए लड़की देखने गई मां खुद बन गई 'दुल्हन', 3 बच्चों और पति से तोड़ दिया नाता
हादसा देखते ही आसपास के लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से गंगरार हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां मीनाक्षी की इलाज के दौरान मौत हो गई. तनुश्री को गंभीर हालत में जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया. सूचना पर गंगरार पुलिस मौके पहुंची.
ट्रेलर को किया गया जब्त
पुलिस ने मौके पर मौजूद ट्रेलर को जब्त कर लिया. ट्रेलर ड्राइवर मौके से भाग निकला. तनुश्री को जिला हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया और मीनाक्षी का शव का पोस्टमार्टम गंगरार हॉस्पिटल में किया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
Reporter- Deepak Vyas
चित्तौड़गढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- यहां त्रस्त पतियों ने कर डाला 'जिंदा पत्नी का पिंडदान', एक ने तो मुंडन भी करवा लिया