Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस की परेड में केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की प्रस्तुति “जयति जय मम भारतम 2025” ने एक नया इतिहास रचते हुए गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह बनाई है. इस भव्य प्रस्तुति में देशभर के 5000 से अधिक कलाकारों ने भाग लिया, जो भारत के 50 से अधिक पारंपरिक नृत्य रूपों को प्रदर्शित कर रहे थे.
गणतंत्र दिवस की परेड में केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की प्रस्तुति “ जयति जय मम भारतम 2025” गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल हुई.
पहली बार कर्तव्य पथ पर देश के कोने-कोने से आए 5000 से अधिक कलाकारों ने 50 से अधिक भारतीय नृत्य रूपों को प्रदर्शित किया.
केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत बोले कि यह शानदार, संस्कृतिपूर्ण और सर्वश्रेष्ठ है. यही है हमारी संस्कृति, हमारे संस्कार, हमारे नृत्य और हमारे कलाकार.
शेखावत बोले कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपनी सामूहिक प्रस्तुति का नाम आने के बाद देशभर से दिल्ली आए. इन युवा कलाकारों की खुशी देखते ही बन रही थी.
शेखावत बोले कि जैसे ही उन्होंने रिकॉर्ड दर्ज हो जाने की घोषणा सुनी, सब वहीं के वहीं झूमकर नृत्य करने लगे. अपने मोबाइल में इन पलों को कैद करते हुए मैं भी उनके जितना ही उल्लासित था.
ये वर्ल्ड रिकॉर्ड उन 5000 से ज्यादा कलाकारों के नाम, जिन्होंने भारत की संस्कृति और उसकी अद्भुत विविधता को एकरूप में साकार कर दिया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़