हाजियों का टीकाकरण और प्रशिक्षण शिविर 5 जून को निम्बाहेडा में होगा आयोजित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1206398

हाजियों का टीकाकरण और प्रशिक्षण शिविर 5 जून को निम्बाहेडा में होगा आयोजित

सफर हज 2022 के हाजियों के लिये हर साल की तरह शहर स्तरीय टीकाकरण और प्रशिक्षण शिविर 5 जून को मेव जमात खाना निम्बाहेड़ा में आयोजित होगा. शिविर की तैयारियों के लिये कमेटी की बैठक 1 जून को रात्रि 10 बजे बाग वाली मस्जिद में आयोजित की गई. 

शिविर की तैयारियों के लिये कमेटी की बैठक

Nimbahera: सफर हज 2022 के हाजियों के लिये हर साल की तरह शहर स्तरीय टीकाकरण और प्रशिक्षण शिविर 5 जून को मेव जमात खाना निम्बाहेड़ा में आयोजित होगा. शिविर की तैयारियों के लिये कमेटी की बैठक 1 जून को रात्रि 10 बजे बाग वाली मस्जिद में आयोजित की गई. जिसमें हाजियो को होने वाली परेशानी और शिविर के बारे में विस्तृत से चर्चा की गई और शिविर को सफल बनाने के लिये मेम्बरान के सुझाव मांगे गये. हाजियों के लिये नाश्ता और दोपहर का भोजन का इंतजाम किया जाएगा. जोहर की नमाज़ का इंतजाम मंसुरी जमातखाना में किया जाएगा. शिविर में सदस्यों की अलग अलग टीम बनाई गई और उनको काम सौंपा गया. 

मतलूब अजमेरी ने बताया कि इस साल चित्तोड़गढ, बस्सी से 8, रावतभाटा 4, कपासन जाश्मा 19, बेगू 12, निम्बाहेड़ा 16, चंदेरिया 2, कनेरा 3, चित्तौड़ 14, बड़ी सादड़ी 2, सांवरिया जी 4, भदेसर 2, पहुना 2, अकोला 2 से कुल 90 हाजी हज यात्रा पर जाएंगे. हाजियों को शिविर में अपने साथ पासपोर्ट की कॉपी, फ़ोटो, कोरोना वैक्सिन प्रमाण पत्र, नोमिनी का मोबाइल नम्बर लाना जरूरी है. हाजियों को बेग शिविर में ही वितरित किये जायेंगे, जिले के हाजियों की फ्लाइट 14 जून को दिल्ली से है. 11 जून को रिपोर्टिंग करनी है. शिविर में हाजियों को टिके लगाए जाएंगे और  मेडिकल डायरी दी जाएगी. 

72 घण्टे पहले करनी है रिपोर्टिंग

हज कमेटी ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के अनुसार आरटीपीसीआर टेस्ट 48 घण्टे पहले किया जाएगा. इसलिए सभी हज यात्रियों को फ्लाइट तारीख के समय से 72 घण्टे पहले रिपोर्टिंग पॉइंट पर पहुचना होगा. बैठक में कमेटी में तीन नए सदस्य लियाकत मेव, अनीस अहमद शेख, लियाक़त मंसुरी को सम्मिलित किया गया. 

यह भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ, राजस्थान के इस जिले से पकड़े गए 2 गुर्गे

कमेटी के सदर हाजी गुलाम मुस्तफा मुल्तानी ने नये सदस्यों का हार पहना कर स्वागत किया. मीटिंग की सदारत ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसायटी के जिलाध्यक्ष हाजी अब्दुल्ला खान ने की. मीटिंग में रोशन अली बावा सेवा संस्थान के अध्यक्ष शकील गोरी, हज ख़िदमत कमेटी के अध्यक्ष हाजी गुलाम मुस्तफा मुल्तानी, संस्थापक मतलूब अजमेरी, केली वाले मिया उर्स कमेटी के अध्यक्ष हाजी भुरू, जागीरदार, हाजी अख्तर पटेल, उबेद ठेकेदार, अनीस शेख, अयाज़ खान, सादिक हुसैन, लियाक़त मंसुरी,जाकिर हुसैन, डॉक्टर आसिफ रह मान,अब्दुल कलाम एडवोकेट, ज़ाकिर सेठ, शकील खान पत्रकार, मुबारक मेव, रिज़वान नीलगर, लियाक़त मेव, हाजी कल्लू बा, सय्यद साजिद अली मन्नू ने शिरकत की. 

Reporter: Deepak Vyas

Trending news