चूरू में विश्व जनसंख्या दिवस पर सोमवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस सम्मान समारोह में बेहतर काम करने वाले डॉक्टर्स को सम्मानित किया गया. साथ ही सात पंचायतों को 50-50 हजार रुपये दिये गये.
Trending Photos
world population day in Churu: विश्व जनसंख्या दिवस पर सोमवार को चूरू प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय स्थित डीआईसी सेंटर के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय सम्मान समारोह में जिला प्रमुख वंदना आर्य और जिला परिषद के सीईओ रामनिवास जाट ने परिवार कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि परिवार कल्याण के क्षेत्र में योग्य दंपत्ति का सर्वे कर परिवार नियोजन के लिए प्रेरित करने वाले चिकित्सा कार्मिकों ने जिला स्तर पर निर्धारित लक्ष्यों को पूरा कर दूसरों को भी कार्य के लिये प्रेरित किया है. परिवार नियोजन में जागरूकता करने से जनसंख्या स्थायित्व के लक्ष्यों को पूरा किया जा सकता है.
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी परिवार कल्याण डॉ. भंवरलाल सर्वा ने बताया कि सम्मान समारोह में राज्य स्तर से सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले चिकित्सा संस्थान राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घांघू और राजगढ़ ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुरा बेरी को 50-50 हजार रुपये का पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.
इसी तरह पंचायत समिति स्तर पर सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने वाली चूरू पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कोटवाद ताल, सरदारशहर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मेलुसर बीकाण, तारानगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत ढिंगी, राजगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कालानाताल, रतनगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत लधासर, सुजानगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भानीसरिया तेज व बीदासर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत लुहारा को सम्मानित किया गया.
समारोह में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विश्वास मथुरिया, बीसीएमएचओ डॉ. जगदीश सिंह भाटी, डीपीएम आशीष खण्डेलवाल, एनटीसीपी जिला सलाहकार डॉ. लाड कंवर, बीपीएम ओमप्रकाश प्रजापत, डॉ. अहसान गौरी सहित कई लोग उपस्थित रहे.
जागरूकता रथ को किया रवाना
चूरू ब्लॉक की ओर से जनसंख्या दिवस पर जिला प्रमुख वंदना आर्य और जिला परिषद के सीईओ रामनिवास जाट व सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. जागरूकता रथ से आडियो संदेश का प्रसारण कर परिवार नियोजन के लिए जागरूक किया जायेगा.
इनको भी किया सम्मानित
डॉ. सर्वा ने बताया कि सम्मान समारोह में व्यक्तिगत श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर नसबंदी के क्षेत्र में राजकीय डेडराज भरतिया चिकित्सालय के कनिष्ठ विशेषज्ञ प्रभारी डॉ. मनीराम डूडी, डॉ. बजरंग लाल शर्मा, उप स्वास्थ्य केन्द्र भोजासर छोटा की एएनएम निर्मला, उप स्वास्थ्य केन्द्र रैयाटुण्डा की आशा सहयोगिनी संतोष और सेवानिवृत चिकित्सक डॉ. शंकर सिंह गौड़, समेत जयपुर के एनजीओ एफआरएचएसआई को सम्मानित किया गया. ब्लॉक स्तर पर पीएचसी लालासर के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंजली शर्मा, पीएचसी बड़ावर के डॉ. रामवतार जाखड़ समेत डॉ. पिंकी को सम्मानित किया गया.
Reporter- Gopal Kanwar
यह भी पढ़ें - लड़की की खातिर कलयुगी बेटे ने मां को नहर में दिया धक्का, खुद कबूल की वारदात
अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें