Rajasthan News: चूरू जिले के गवर्नमेंट लोहिया कॉलेज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में 25 जनवरी को एक समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें विधानसभा चुनाव में बेहतरीन काम करने वालों को सम्मानित किया गया. साथ ही नए मतदाताओं को उनके मतदान अधिकार के प्रति जागरूक किया गया.
Trending Photos
Churu News: जिला कलेक्टर पुष्पा सत्यानी ने गुरुवार को गवर्नमेंट लोहिया कॉलेज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में शामिल हुई. इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, बीएलओ और कर्मियों को सम्मानित किया. साथ ही हर किसी को अपने मतदान अधिकार के प्रति जागरूक होने की बात कही. इस दौरान स्वीप नोडल अधिकारी पीआर मीणा और स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी शांतनु डाबी ने भी अपने विचार व्यक्त किए.
राष्ट्रीय मतदाता दिवस लोकतंत्र का उत्सव है
कार्यक्रम में जिला कलेक्टर सत्यानी ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस हमारे वोट की ताकत, स्वतंत्रता और लोकतंत्र का उत्सव है. जागरूक मतदाता सुदृढ़ लोकतंत्रा का निर्माण करते हैं. उन्होंने कहा कि देश के संविधान ने हमें वोट की ताकत दी है. इसलिए प्रयास रहे कि कोई भी वयस्क मतदाता सूची में पंजीकरण और अपने मताधिकार के उपयोग से वंचित न रहे. मतदाता सूची में पंजीकरण के साथ ही हम सभी आवश्यक रूप से मतदान करने की शपथ ले.
जन-जन को बताएं मतदान का महत्व
स्वीप नोडल अधिकारी पीआर मीणा ने कहा कि हमारा संविधान हमारी ताकत का सृजन करता है. उस ताकत के महत्व को बताने के लिए मतदान करने का अधिकार देता है. हमारा मताधिकार लोकतंत्रा को सुदृढ़ीकरण और उंचाई प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि हम सभी का प्रयास रहे कि आवश्यक रूप से मतदान कर प्रत्येक घर-घर और जन-जन तक मतदान के महत्व को बताते हुए लोकतंत्र की व्यवस्था में अपना योगदान दें. उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव में जिले में 77 प्रतिशत मतदान रहा. इसके बाद जिला स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी शांतनु डाबी ने भी विचार व्यक्त किए. बता दें कि इस मौके पर तहसीलदार रतनलाल मीणा, डॉ. विद्या आर्य, डॉ. सरोज हारित, डॉ. मूलचंद, रविन्द्र बुडानिया, डॉ. सुरेन्द्र डी सोनी, डॉ. हेमन्त मंगल, शमशाद अली, वीणा ढेनवाल, संजू झाझड़िया व डॉ. रूपा शेखावत आदि मौजूद रहे.
इनका किया सम्मान
समारोह में आत्मा परियोजना उपनिदेशक दीपक कपिला, सहायक जनसंपर्क अधिकारी मनीष कुमार, प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार, भारत भूषण पूनिया, शांतनु डाबी, स्वीप जिला कॉर्डिनेटर रमेश सिसोदिया, अध्यापक अरूण टुहानिया, राजवीर सिंह घांघू, सुजानगढ़ बीडीओ जुगलकिशोर, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी जाकिर हुसैन, सहायक विकास अधिकारी सोहनलाल धायल, सहायक सांख्यिकी अधिकारी विक्रम गुर्जर, सहायक विकास अधिकारी गिरधारीलाल दहिया, प्रधानाचार्य मुकुल भाटी, सचिन डोरवाल, प्रधानाचार्य नियाज मोहम्मद, शंकरलाल सैनी, महेन्द्र कुमार शर्मा, मनोज राजपुरोहित, पवन कुमार, जितेन्द्र सिंह व संजय गोयल कोे मेमेंटो व योग्यता प्रमाण-पत्रा भेंट कर सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें- डिप्टी सीएम बैरवा ने पूर्व सरकार पर साधा निशाना, बोले मोबाइल बांटना स्कीम नहीं...