Churu News: उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ हुआ समापन, साधकों ने की पूजा-अर्चना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2505449

Churu News: उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ हुआ समापन, साधकों ने की पूजा-अर्चना

सरदारशहर के बच्चा गेस्ट हाउस के पास नहाय खाय से शुरू हुए आस्था के महापर्व छठ पूजा चौथे दिन शुक्रवार सुबह 7 बजे उगते हुए सूर्य देवता को अर्घ्य देने के साथ ही समापन हो गया. छठ व्रत के चौथे दिन उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद इस व्रत के पारण का विधान है.

Churu News: उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ हुआ समापन, साधकों ने की पूजा-अर्चना
Churu News: सरदारशहर के बच्चा गेस्ट हाउस के पास नहाय खाय से शुरू हुए आस्था के महापर्व छठ पूजा चौथे दिन शुक्रवार सुबह 7 बजे उगते हुए सूर्य देवता को अर्घ्य देने के साथ ही समापन हो गया. छठ व्रत के चौथे दिन उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद इस व्रत के पारण का विधान है. चार दिनों तक चलने वाले इस कठिन तप और व्रत के माध्यम से हर साधक अपने घर-परिवार और विशेष रूप से अपनी संतान की मंगलकामना करता है. बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड समेत देश के तमाम हिस्सों में मनाया जाने वाला छठ पर्व छठी मैया और प्रत्यक्ष देवता भगवान भास्कर की विशेष पूजा के लिए किया जाता है.
 
भगवान भास्कर की महिमा तमाम पुराणों में बताई गई है. भगवान सूर्य एक ऐसे देवता हैं, जिनकी साधना भगवान राम और श्रीकृष्ण के पुत्र सांब तक ने की थी. सनातन परंपरा से जुड़े धार्मिक ग्रंथों में उगते हुए सूर्य देव की पूजा को अत्यंत ही शुभ और शीघ्र ही फलदायी बताया गया है. लेकिन छठ महापर्व पर की जाने वाली सूर्यदेव की पूजा एवं अर्घ्य का विशेष महत्व बताया गया है. मान्यता है कि छठ व्रत की पूजा से साधक के जीवन से जुड़े सभी कष्ट पलक झपकते दूर हो जाते है. और उसे मनचाहा वरदान प्राप्त होता है.
 
 
भले ही दुनिया कहती है कि जो उदय हुआ है, उसका डूबना तय है, लेकिन लोक आस्था के छठपर्व में पहले डूबते और बाद में दूसरे दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने का यही संदेश है कि जो डूबा है, उसका उदय होना भी निश्चित है, इसलिए विपरीत परिस्थितियों से घबराने के बजाय धैर्यपूर्वक अपना कर्म करते हुए अपने अच्छे दिनों के आने का इंतजार करें, निश्चित ही भगवान भास्कर की कृपा से सुख-समृद्धि और सौभाग्य का वरदान मिलेगा.
 
 
बिहार निवासी युवती अंजली मंडल ने बताया कि इस पर्व पर खुशी इस बात की है यह पर्व भक्तिमय पर्व है. हमारी माताएं इस व्रत को करती है तो हमारा भी इच्छा होती है कि हम भी यह व्रत करें लेकिन हमारे माताएं कहती है कि इस व्रत को सिर्फ वही सुहागन महिलाएं करती है, कुंवारी कन्या इस व्रत को नहीं करती. अंजली मंडल ने बताया कि हम पहले कोई भी मनोकामना मांगते हैं और वह मनोकामना पूर्ण होने पर इस व्रत को किया जाता है. महिलाएं संतान प्राप्ति और पति की लंबी उम्र के लिए इस व्रत को करती है.
 
 
सरदारशहर के बुच्चा गेस्ट हाउस के पास शुक्रवार सुबह बिहारी बन्धुओं ने धूमधाम के साथ छठ पूजा मनाई. इस मौके पर ज्यादात्तर बिहारी बन्धुओं ने उपवास रखा और नये कपड़े पहन कर बिहारी बन्धुओं ने भगवान सूर्य की पूजा अर्चना कर मन्नोतियां मांगी. महिलाओ व पुरुषों ने घाट बनाकर पानी में उतर कर भगवान सूर्य की पूजा अर्चना की. इस अवसर पर बिहारी बन्धुओं ने भगवान सूर्य के नारियल, सभी प्रकार के फल एवं मिठाई चढाई और करीब दो घण्टे तक पूजा अर्चना की. पूजा स्थल को दुल्हन की तरह सजाया गया. इस छठ पूजा देखने के लिए बिहारी बन्धुओं के अलावा स्थानीय लोगों की भीड़ देखी गई. यह कार्यक्रम सूर्य उदय तक चला.
 
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी.राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news