Churu News: विद्यालय में कमरों की कमी, ग्रामीणों ने जताई नाराजगी, खुले आसमान के नीचे पढ़ने को मजबूर बच्चे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2612204

Churu News: विद्यालय में कमरों की कमी, ग्रामीणों ने जताई नाराजगी, खुले आसमान के नीचे पढ़ने को मजबूर बच्चे

Churu News: चूरू के बीदासर तहसील के गांव सडू छोटी में एक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कमरों की कमी होने के कारण नन्हे विद्यार्थी खुले आसमान के नीचे शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर हैं.

Churu News: विद्यालय में कमरों की कमी, ग्रामीणों ने जताई नाराजगी, खुले आसमान के नीचे पढ़ने को मजबूर बच्चे

Churu News: चूरू के बीदासर तहसील के गांव सडू छोटी में एक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कमरों की कमी होने के कारण नन्हे विद्यार्थी खुले आसमान के नीचे शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर हैं. ग्रामीणों का कहना है कि निमला धोरा में 8वीं तक स्कूल है, जिसमें अब 130 के करीब बच्चे पढ़ाई करते है, स्कूल में सिर्फ दो ही कमरे हैं.

क्लास न होने के कारण बच्चों को पढ़ने में बाधा उत्पन्न होती है. स्कूल में पहले 250 से 300 के करीब बच्चे पढ़ते थे, यहां कमरों की कमी के कारण काफी बच्चे निजी स्कूलों में जाने लग गए और इस स्कूल के नामांकन में गिरावट आ रही है. उन्होंने कहा कि इस बारे में स्थानीय विधायक और प्रधान को अनेकों बार अवगत कराया गया मगर कोई समाधान नहीं हुआ है.

ग्रामीणों ने कहा कि स्कूल में फिलहाल दो ही कमरे हैं. सर्दी-गर्मी और बरसात के मौसम में बच्चों को बड़ी असुविधा होती है. आररलपी के विधानसभा संयोजक हनुमान ढाका ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इस स्कूल में 400 ढाणियों में बच्चे पढ़ने आते हैं और यहां आसपास में कोई दूसरा सरकारी स्कूल भी नहीं है.

स्कूल में लंबे समय से कमरों की कमी है, मीडिया के माध्यम से शांतिपूर्वक मांग की जा रही है. जल्द समाधान नहीं होने पर मजबूरन आंदोलन किया जाएगा. स्कूल के शिक्षक ने कहा कि आठवीं कक्षा तक स्कूल है, एक साथ दो कमरों में इतने बच्चों को बैठाना संभव नहीं है. 

इस लिए हमे मजबूरन कई क्लास बाहर खुले में लगानी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि विभाग को इस और जल्द संज्ञान लेकर कमरों की व्यवस्था करवानी चाहिए, जिससे बच्चों को शिक्षा हासिल करने में कोई समस्या नहीं हो.

Trending news