Churu News: घर में अकेले रहने वाली 83 साल की महिला की मृत्यु, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2605326

Churu News: घर में अकेले रहने वाली 83 साल की महिला की मृत्यु, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Churu News: गांव लोहसना बड़ा में 83 वर्षीय वृद्धा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. परिजनों ने बताया की वृद्धा के शरीर पर चोट के निशान है, वृद्धा के आंख के पास ब्लड लगा था. मृतका के कान की सोने की बालियां, टॉप्स व ताबीज गायब हैं.

Churu News

Rajasthan News: चूरू के दूधवाखारा थाना इलाके के गांव लोहसना बड़ा में 83 वर्षीय वृद्धा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है, जहां गुरुवार शाम मृतका का परिजनों की उपस्थिति मे दूधवाखारा थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया.

परिजनों ने बताया की  14 जनवरी की रात को घर में वृद्धा की मौत हो गयी. परिजनों की सूचना पर पहुंची दूधवाखारा पुलिस ने शव को पहले दूधवाखारा पीएचसी में रखवाया था. परिजनों ने वृद्धा की मौत को संदिग्ध बताया. परिजनों ने बताया की वृद्धा के शरीर पर चोट के निशान है, जबकि उसके कान की बालियां, टॉप्स और ताबीज भी शरीर से गायब हैं, इसके चलते दूधवाखारा पुलिस ने मृतका के शव को दूधवाखारा पीएचसी से चूरू के गर्वमेंट भरतिया अस्पताल की मोर्चरी मे पोस्टमार्टम के लिए लेकर पहुंची, लोहसना बड़ा के सरपंच प्रतिनिधि सुलतानाराम ने बताया कि 83 वर्षीय सोना देवी घर में अकेली रहती थी. सोना देवी का बेटा अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहता हैं.14 जनवरी की रात को वृद्धा  घर में सोयी थी  सुबह चारपाई पर मृत हालत में मिली जिसके आंख के नीचे और हाथों मे चोट के निशान है.

वृद्धा के आंख के पास ब्लड लगा था. मृतका के कान की सोने की बालियां, टॉप्स व ताबीज गायब हैं. इसलिए शक हो रहा है कि सोना देवी की संदिग्ध मौत हुई है. जिसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा. इस संबंध में दूधवाखारा थाना के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि मृतका सोना देवी घर में अकेली रहती थी. गांव के लोग और परिजन  इसकी मौत को संदिग्ध मान रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अलवर पुलिस का दिखा मानवीय चेहरा, थाने में कुक के बेटी की शादी में...

Reported By- नवरतन प्रजापत

Trending news