Trending Photos
Churu News: क्षेत्र मे आज आये घने कोहरे के कारण सड़क हादसा हो गया. आज सुबह सरदारशहर रोड पर रामपुरा बास व खारिया के बीच निजी स्कूल बस व पिकअप में भिड़ंत हो गयी. हादसा उस समय जब स्कूल बस ड्राइवर बेक ले रहा था ओर पिकअप पीछे से आ रही थी. हादसे में पांच स्कूली बच्चे व पिकअप में सवार एक युवक घायल हो गया. जबकि स्कूल बस में 19बच्चे मौजूद थे.
दोनों गाड़ियों में भिडं़त के बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी. शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. वहीं घायलों को 108 एंबूलेंस से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया गया. जहां मौजूद डाॅक्टर व नर्सिंग स्टाफ ने घायलों का ईलाज किया. अस्पताल में रामपुरा बास निवासी बुजुर्ग चिमनाराम ने बताया कि चूरू की एक निजी स्कूल की बस गांव खारिया व रामपुरा बास से बच्चों को लेकर स्कूल जा रहे थे. तभी रामपुराबास के पास बस ड्राइवर बस को बेक ले रहा था. इसी दौरान पीछे से आ रही चारे से भरी पिकअप से बस की भिड़ंत हो गयी.
हादसे में रामपुरा बास निवासी 14 वर्षीय आदित्य, 11 वर्षीय विनय, 06 वर्षीय प्रिंस, 11 वर्षीय राजपाल, 12 वर्षीय पीयूष और पिकअप में सवार 21 वर्षीय हमीरवास झुंझुनूं निवासी भूपेन्द्र घायल हो गये. सभी घायलों को 108 एंबूलेंस से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लाया गया. जहां घायलों का ईलाज किया गया. घायल पिकअप
सवार भूपेन्द्र ने बताया कि पिकअप में ढाढ़रिया गांव से चारा भरकर झुंझुनूं ले जा रहे थे. मगर इसी बीच रास्ते में यह हादसा हो गया.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!