Jaipur Gas Tank Fire: तीन पेट्रोल पंप और स्कूल के पास 18 टन LPG गैसे से हुआ था चिथडें उड़ा देने वाला ब्लास्ट, टल गया और भी बड़ा हादसा...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2568083

Jaipur Gas Tank Fire: तीन पेट्रोल पंप और स्कूल के पास 18 टन LPG गैसे से हुआ था चिथडें उड़ा देने वाला ब्लास्ट, टल गया और भी बड़ा हादसा...

Jaipur Tragedy: जयपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें सीएनजी गैस के टैंकर और एलपीजी टैंकर की टक्कर हुई. इस हादसे में अब तक 14 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है, जबकि 41 लोगों से ज्यादा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

Jaipur Gas Tank Fire: तीन पेट्रोल पंप और स्कूल के पास 18 टन LPG गैसे से हुआ था चिथडें उड़ा देने वाला ब्लास्ट, टल गया और भी बड़ा हादसा...

Jaipur Gas Tank Fire: जयपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें सीएनजी गैस के टैंकर और एलपीजी टैंकर की टक्कर हुई. इस हादसे में अब तक 14 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है, जबकि 41 लोगों से ज्यादा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह हादसा इतना भयावह था कि इसकी जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया गया. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें- Jaipur Blast News: ड्यूटी के लिए जा रही अनीता मीणा को पति ने बस में दिलाई थी सीट, जयपुर ब्लास्ट में जिंदा जलने से मौत, पैरों की बिछिया से की गई पहचान 

जयपुर में हुए भीषण हादसे के बारे में जानकारी सामने आई है कि घटनास्थल के करीब तीन पेट्रोल पंप हैं, जिनमें से एक सीएनजी पंप भी है. यह घटना इन्हीं में से एक पेट्रोल पंप के सामने हुई है, जिसके पास एक स्कूल भी स्थित है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर आग की लपटें पेट्रोल पंप तक पहुंच जाती तो हादसा और भी खतरनाक हो सकता था.

fallback

पेट्रोल पंप संचालक ने बताया कि जब अचानक आग की लपटें उठीं तो पेट्रोल पंप पर काम कर रहे सभी लोग पेट्रोल पंप को छोड़कर भाग गए. उन्होंने कहा कि अगर आग की लपटें पेट्रोल पंप तक पहुंच जाती तो हादसा और भी बड़ा हो जाता. यह घटना इतनी भयावह थी कि इसकी जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया गया.हजार के करीब आबादी वाले इस क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ, जिसने स्थानीय लोगों को हिला कर रख दिया. घटनास्तल के पास एक स्कूल भी है, जहां बच्चे पढ़ने आते हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि जब अचानक धमाके की आवाज सुनाई दी, तो लोग अपनी नींद से जाग गए और घबरा गए. 

fallback

 

जब उन्हें पता चला कि सीएनजी गैस में आग लग गई है, तो वे अपनी गाड़ियों में बैठकर वहां से भाग गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर पास के तीनों पेट्रोल पंपों में से किसी एक में भी आग लग जाती, तो पूरा आबादी वाला क्षेत्र तहस-नहस हो जाता. लोगों ने बताया कि यह हादसा इतना बड़ा था कि अगर थोड़ी भी देर होती, तो नुकसान और भी ज्यादा हो सकता था.

 

 

जयपुर जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने बताया कि अग्निकांड में अब तक 40 से अधिक गाड़ियों की जलने की सूचना मिली है. इस घटना में केवल पीछे कतार में खड़ी एक-दो गाड़ियां ही बच पाईं. फायर ब्रिगेड की टीम अभी भी मौके पर मौजूद है और राहत कार्य जारी है. कलेक्टर ने बताया कि यह दुर्घटना बहुत भयंकर थी, जिसका असर आसपास के घरों में भी देखने को मिला है. तेज धमाके के कारण कई घरों की खिड़कियां टूट गईं. 

fallback

ये भी पढ़ें- Jaipur Tanker Blast: टैंकर में भरी थी 1200 सिलेंडरों जितनी गैस, 18 टन एलपीजी के खतरनाक स्टॉक से हुआ चिथडें उड़ा देने वाला ब्लास्टx

ये भी पढ़ें-Jaipur Petrol Pump Blast: जयपुर में पेट्रोल पंप पर कैसे हुआ भयंकर ब्लास्ट, जिसमें जिंदा जले कई लोग, 35 लोग जूझ रहे मौत से जंग. पढ़ें सब कुछ...

ये भी पढ़ें-Ajmer Petrol Pump Fire: अजमेर रोड पर पेट्रोल पंप में भीषण आग, दर्जनों वाहन जले, कई लोग झुलसे

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news