Churu news: दूसरी मंजिल से नीचे गिरने से हुई मजदूर की मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1918743

Churu news: दूसरी मंजिल से नीचे गिरने से हुई मजदूर की मौत

Churu news : 35 वर्षीय मजदूर की दूसरी मंजिल से नीचे गिरने से मौत हो गई, फोगा गांव में जगदीश आचार्य के घर पर निर्माण कार्य चल रहा है  पतराम निर्माण कार्य में मजदूरी का काम करने के लिए गया था

Churu news: दूसरी मंजिल से नीचे गिरने से हुई मजदूर की मौत

churu news: सरदारशहर तहसील के गांव फोगा में सोमवार को निर्माण कार्य करते वक्त दूसरी मंजिल से नीचे गिरने पर 35 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई, सूचना पर सरदारशहर के राजकीय अस्पताल पहुंची भालेरी पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर ,शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

 निर्माण कार्य पर मजदूरी 
 भालेरी पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल महेंद्र कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जयसँगसर निवासी रणजीत पुत्र नानूराम मेघवाल ने रिपोर्ट दी है कि रविवार को मेरा भाई पतराम पुत्र हनुमानराम मेघवाल और हरीराम पुत्र शंकरदास कामड़ फोगा गांव में निर्माण कार्य पर मजदूरी करने के लिए गए थे, फोगा गांव में जगदीश आचार्य के घर पर निर्माण कार्य चल रहा है मेरा भाई पतराम निर्माण कार्य में मजदूरी का काम करने के लिए गया था.

इसे भी पढ़े : कोर्ट के आदेश का पालन न करने पर, ACS से मांगा जवाब

मजदूर के भाई ने दी जानकारी 
 सोमवार सुबह करीब 10 बजे मेरा भाई पतराम दूसरी मंजिल पर काम कर रहा था, इस दौरान ऊपर समान खींचने वाली मशीन में अचानक खराबी आ जाने के कारण पतराम मसीन सहित नीचे गिर गया, जिससे उसके सर और शरीर पर गंभीर चोट आई जिसके बाद मेरे भाई को निजी वाहन से सरदारशहर के राजकीय अस्पताल लेकर आ रहे थे, इस दौरान रास्ते में मेरे भाई की मृत्यु हो गई, इसके बाद मेरे भाई के शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, उन्होंने कहा कि मेरे भाई की मौत पर कोई सकसुबा नहीं है. वहीं पुलिस ने सोमवार दोपहर बाद मृतक के 100 का पोस्टमार्टम करवा कर सब परिजनों को सुपुर्द कर मर्ग दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है. मृतक पतराम के दो बेटे और दो बेटियां हैं जिनकी उम्र 3 से 10 वर्ष है.मृतक के मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को लगी घर में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Trending news