Churu News: चूरू जिले में भूमाफियाओं के हौसले बुलंद है. देर रात एक महिला सहित दो पुरुषों ने दुकान का ताला तोड़कर परिसर पर कब्जा किया.
Trending Photos
Churu News: राजस्थान के चूरू जिले में भूमाफियाओं के हौसले बुलंद है, जहां शहर के आस-पास बेशकीमती भूमि के बाद इन भूमाफिया की नजर शहर की पुरानी हवेलियों और दुकानों पर है. यह ताजा मामला शहर के मुख्य बाजार का है, जहां कल देर रात एक महिला सहित दो पुरुषों ने शहर के सफेद घंटाघर के पास पुरानी हवेली मे संचालित हो रही दुकान का ताला तोड़कर परिसर पर कब्जा करने का प्रयास किया.
इस संबंध मे शहर के वार्ड 28 निवासी 54 वर्षीय राजेश भावसीका ने कोतवाली थाने में दिए परिवाद मे बताया कि मुख्य बाजार में उनकी दुकान है, जहां ताला तोड़ के चोरी व डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया.
पीड़ित ने थाने में दर्ज मामले में बताया कि वह किसी काम से बाहर गए हुए थे कि तभी मुख्य बाजार में स्थित उनकी दुकान पर जय कंवर व दो अन्य व्यक्तियों ने ताला तोड़कर परिसर में से DVR कैमरे व करीब तीन लाख रुपये लूट लिए. वारदात के बाद कोतवाली थाना पुलिस के व्यवहार से भी व्यापारी वर्ग नाखुश दिखा, जहां सूचना के कई देर बाद मौके पर पुलिस पहुंची.
वहीं, जब तक आरोपी युवक भाग निकले, जिसके बाद वारदात स्थल से कोतवाली थाना पुलिस ने एक महिला जय कंवर को हिरासत में लिया. इस पूरे प्रकरण को उक्त हवेली पर कब्जा करने की साजिश माना जा रहा है, जिसमे शहर के ही कुछ लोगों के साथ ही सोमासी गांव के एक व्यक्ति की भी संलिप्तता बताई जा रही है.
वहीं, उक्त महिला को इससे पहले भी जमीनी विवाद और कब्जे के प्रयास के मामले में हिरासत में लिया जा चुका है. अब शहर का आमजन और व्यापारी वर्ग दोनों पशों, पेश में है कि वह जाए तो जाए कहा क्योंकि इन भू माफियाओ और बदमाशों की खादी और खाकी से गंठजोड़ की कहानी भी किसी से छिपी नहीं है.