Churu news: सरदारशहर में हुआ भीषण सड़क हादसा, स्विफ्ट कार की अज्ञात वाहन से हुई जोरदार भिडंत, हादसे में तीन बच्चों सहित 4 की मौत व 5 लोगो के घायल होने की सूचना, कार में 9 लोग बताए जा रहे हैं सवार, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस.
Trending Photos
Churu news: सरदारशहर में हुआ भीषण सड़क हादसा, स्विफ्ट कार की अज्ञात वाहन से हुई जोरदार भिडंत, हादसे में तीन बच्चों सहित 4 की मौत व 5 लोगो के घायल होने की सूचना, कार में 9 लोग बताए जा रहे हैं सवार, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, घायलों को ले जाया गया श्री डूंगरगढ़ के अस्पताल, सभी कार सवार शादी समारोह में आ रहे थे बंधनाऊ गांव.
स्विफ्ट कार की अज्ञात वाहन से जबरदस्त भिड़त
सरदारशहर थाना क्षेत्र के बीकानेर रोड आसासर कुंडिया के पास शुक्रवार देर रात्रि को डूंगरगढ़ की ओर से बन्धनाउ आ रही. एक स्विफ्ट कार की अज्ञात वाहन से जबरदस्त भिड़त हो गई. कार में 3 महिलाओं, 8 बच्चों व एक युवक सहित कुल बारह लोग सवार थे. हादसे में तीन बच्चों व एक युवक सहित 4 की मौत हो चुकी है. सरदारशहर थाना अधिकारी मदनलाल विश्नोई के अनुसार दुर्घटना आडसर से निकलते ही सरदारशहर की सीमा के अंदर हुई.
तीन बच्चे गंभीर
सूचना पर वे मौके पर पहुंचे. दुर्घटनाग्रस्त लोगों को पहले श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया. वहीं नौ घायलों को पीबीएम रेफर कर दिया. पीबीएम में दौराने इलाज गोपीराम की भी मौत हो गई. तीन महिलाओं व 5 बच्चों का इलाज चल रहा था. इनमें से तीन बच्चे अधिक गंभीर बताए जा रहे हैं. मृतक गोपीराम सरदारशहर के बन्धनाउ का रहने वाला है. उसकी तीन बहनों की शादी श्रीडूंगरगढ़ के सुरजनसर व बीरमसर में हो रखी है.
विवाह समारोह के लिए जा रहा था
गोपीराम बहनों व उनकी संतानों को विवाह समारोह के लिए बन्धनाउ लेकर जा रहा था. सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं. 28 वर्षीय गोपी, 28 वर्षीय संतोष, 30 वर्षीय विमला व बच्चो में कृष्णा, निशा, अनिता, तमन्ना, प्रदीप व एक अन्य घायल है. वहीं मृतक बच्चों के नाम अभी सामने नहीं आए हैं. वही कर कि वहां से टकराई यह अभी तक सामने नहीं आ पाया है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. रात्रि को मौके पर मौजूद हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश के अनुसार जिस दूसरे वाहन से स्विफ्ट कार की टक्कर हुई, वह दूसरा वाहन मौके से फरार हो गया.
यह भी पढ़ें: प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ ने बदला मौसम का मिजाज, क्षेत्र में छाया घना कोहरा