Churu: स्वर्गीय वीरेंद्र न्यांगली की 15वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन,347 रक्त वीरों ने किया रक्तदान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2097810

Churu: स्वर्गीय वीरेंद्र न्यांगली की 15वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन,347 रक्त वीरों ने किया रक्तदान

Churu News: बसपा नेता स्व.वीरेन्द्र सिंह न्यांगली की 15 वी पुण्यतिथि पर मंगलवार को शहर के हृदय स्थल शीतला बाजार में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी.इस अवसर पर रक्तदान शिविर में रक्त वीरों ने 347 यूनिट रक्त दान किया.

347 रक्त वीरों ने किया रक्तदान

Churu News: बसपा नेता स्व.वीरेन्द्र सिंह न्यांगली की 15 वी पुण्यतिथि पर मंगलवार को शहर के हृदय स्थल शीतला बाजार में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी.इस अवसर पर रक्तदान शिविर में रक्त वीरों ने 347 यूनिट रक्त दान किया. इस मौके पर सुखदेव सिंह गोगामेडी की धर्मपत्नी शीला शेखावत ने भी वीरेंद्र न्यागली को श्रद्धांजलि अर्पित की. तथा सभा को संबोधित किया.इस अवसर पर मनोज न्यांगली ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता उनकी ताकत है तथा कार्यकर्ता के मान-सम्मान के लिए वह तत्पर हैं. 

वीरेंद्र न्यागली की आत्मा की आवाज क्षेत्र में गूंज रही
उन्होंने कहा कि वीरेंद्र न्यागली के संघर्ष के 15 साल बीत जाने के बाद भी वीरेंद्र न्यागली की आत्मा की आवाज क्षेत्र में गूंज रही है.तथा क्षेत्र की जनता वीरेंद्र न्यागली को भूलना दूर की बात बल्कि सालों साल से खून देकर श्रद्धांजलि अर्पित कर बहुजन समाज को ताकत देने का काम कर रहे हैं. न्यागली ने कहा कि क्षेत्र में गत विधानसभा चुनाव में भाजपा कांग्रेस ने उनको हराने के लिए के तमाम प्रयासों के बावजूद क्षेत्र की जनता ने परिवर्तन कर धन बल को नकारने का काम किया है. विधायक ने कहा कि इसके अलावा जनता ने पैसा ताकत वोट और स्पॉट देकर उनको विधानसभा तक भेजने का काम किया है.

347 रक्त वीरों ने किया रक्तदान
 विधायक ने कहा कि जनता के कर्ज को वह कभी उतार नहीं सकते है. इस अवसर पर विधायक ने ग्रामीण ओलंपिक खेलों में हुए भ्रष्टाचार पर भी जमकर प्रहार किया तथा कहा कि भ्रष्टाचार की आड़ में नेता जनता की समस्याओं पानी बिजली चिकित्सा शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं को नजरअंदाज करने का काम किया है. विधायक ने कहा कि हाईवे पर सुरक्षा के नाम पर प्रतिदिन हो रही लूट को समय रहते बंद नहीं किया गया तो मौके पर ही लोगों को नंगा करने का काम भी करेंगे उन्होंने लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने तथा जरूरत पड़ने पर चुनाव लड़ने का भी संकेत दिया है.

 उन्होंने कहा कि क्षेत्र में गोचर और रिफाया आम भूमि पर अब कब्जा नहीं होने देंगे तथा पानी बिजली एवं कृषि तथा घरेलू विद्युत कनेक्शन में हो रही अनियमित को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. न्यांगली ने कहा कि लोकसभा चुनाव हीं नही बल्कि नगरपालिका, पंचायत समिति एवं जिला परिषद में भी अपने प्रत्याशी खड़े कर जनता के हक-अधिकारों के लिए संघर्ष करेंगे.

यह भी पढ़ें:हनी ट्रैप मामले में फंसा इंस्पेक्टर, महिला को दिए 90 लाख

Trending news