Churu news: सालासर मंदिर से कांग्रेस का चुनावी शंखनाद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1753760

Churu news: सालासर मंदिर से कांग्रेस का चुनावी शंखनाद

Churu news: कांग्रेस का दो दिवसीय प्रशिक्षण सालासर में आयोजित किया जा रहा है. इसी को लेकर देवस्थान मंत्री शंकुतला रावत आज सालासर पहुंची, इस दौरान मंत्री ने बालाजी महाराज के दर्शन व पूजा अर्चना कर मन्नत का नारियल बांधा

 

Churu news: सालासर मंदिर से कांग्रेस का चुनावी शंखनाद

Churu news: प्रदेश में कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कश्ती नजर आ रही है, कांग्रेस अपना चुनावी शंखनाद सालासर बालाजी में पूजा अर्चना कर सालासर से करेगी. सालासर बालाजी में कांग्रेस पार्टी का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसी को लेकर देवस्थान मंत्री शंकुतला रावत आज सालासर पहुंची, इस दौरान मंत्री ने बालाजी महाराज के दर्शन व पूजा अर्चना कर मन्नत का नारियल बांधा. इस मौके पर हनुमान सेवा समिति अध्यक्ष यशोदानन्दन पुजारी, कांग्रेस निवर्तमान जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, समिति उपाध्यक्ष मनोज पुजारी, मांगीलाल पुजारी, गौशालाध्यक्ष रविशंकर पुजारी, कमल किशोर पुजारी, बबलू पुजारी, राकेश पुजारी ने बालाजी महाराज की तस्वीर व दुप्टा भेंट कर स्वागत किया.

निर्वतमान कांग्रेस जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी ने बताया कि 1 और 2 जुलाई को सालासर में कांग्रेस पार्टी का प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगा. शिविर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, पीसीसी चीफ गोविन्दसिंह डोटासरा सहित कांग्रेस के सभी विधायक उपस्थित रहेंगे . देवस्थान मंत्री ने बालाजी महाराज के दर्शन कर सालासर धाम विकास समिति के पास स्थित चमेली देवी सभागार शिविर स्थल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वही आस पास के होटल धर्मशालाओं में विधायकों के लिये ठहरने की व्यवस्था की गई है. मंत्री शकुंतला ने व्यवस्थाओ का जायजा लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिए. शकुंतला रावत ने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर में सभी विधायक, मंत्री व प्रभारी मौजूद रहेंगे.

ये भी पढे- ज्वेलर्स की दुकान में हुई नकाबजनी का खुलासा,जयपुर एसपी के निर्देश पर कार्रवाई

शिविर में सभी से वार्ता कर सरकार द्वारा की जारही जनकल्याणकारी योजनाओं को जनजन तक पहुँचाने का कार्य करने पर विचार विमर्श होगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित किये हैं. सालासर बालाजी से ही पूजार्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा, उसके बाद सभी विधायक संगठन संबधी चर्चाएं करेंगे. कांग्रेस जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी ने मंत्री रावत को सभी जगह का निरीक्षण करवाकर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी. इस दौरान नन्दू पुजारी, अंकित पुजारी सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहै.

REPORTER-NAVRATAN PRAJAPAT

Trending news