डॉ. पूनिया ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कृत कर 22 से 25 सितंबर तक होने वाली जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है. कृष्णा पूनिया का खिलाड़ियों के साथ खेल कर उत्साहवर्धन करना काफी रोमांचकारी रहा.
Trending Photos
Churu: मुख्यमंत्री की बजटीय घोषणा की अनुपालना में प्रदेश भर में 29 अगस्त से शुरू हुए राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के दूसरे चरण में गुरुवार को संपन्न हुए.
ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता के अंतिम दिन राजगढ़ में चल रही ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष पद्मश्री ओलंपीयन डॉ. कृष्णा पूनिया ने खिलाड़ियों के साथ कबड्डी खेल कर उनका उत्साहवर्धन किया.
यह भी पढ़ें- चूरू में खिलाड़ियों के साथ खो-खो के मैदान में उतरे वीरेंद्र पूनिया, खूब दौड़े..
डॉ. पूनिया ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कृत कर 22 से 25 सितंबर तक होने वाली जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है. कृष्णा पूनिया का खिलाड़ियों के साथ खेल कर उत्साहवर्धन करना काफी रोमांचकारी रहा.
Reporter- Gopal Kanwar
चूरू की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.