Churu Crime : राजस्थान के सुजानगढ़ पुलिस ने अप्रैल 2023 में जेडीजे ज्वैलर्स पर फायरिंग के प्रकरण में षडयंत्रकारी की भूमिका निभाने वाले आरोपी गैंगस्टर वीरेंद्र चारण के गुर्गे नरेंद्रसिंह को पटना से गिरफ्तार किया.
Trending Photos
Rajasthan Crime News : सुजानगढ़ पुलिस ने अप्रैल 2023 में जेडीजे ज्वैलर्स पर फायरिंग के प्रकरण में षडयंत्रकारी की भूमिका निभाने वाले आरोपी गैंगस्टर वीरेंद्र चारण के गुर्गे नरेंद्रसिंह को गिरफ्तार किया है.
कोतवाली सीआई मुकुट बिहारी मीणा ने बताया कि 26 अप्रैल को गांधी चौक स्थित जेडीजे ज्वैलर्स पर फायरिंग की घटना हुई थी. इस घटना में नरेंद्रसिंह निवासी गांव लोढ़सर ने षडयंत्रकारी की भूमिका निभाई.
जिसके चलते आरोपी को पटना से बिहारी से गिरफ्तार कर सुजानगढ़ लाया गया. आरोपी को अरेस्ट करने केे बाद पुलिस ने न्यायालय में पेश किया. न्यायालय ने आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- Paper Leak: परीक्षा से पहले 10 वीं का पेपर हुआ लीक! सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद परीक्षा स्थगित
आपको बता दें जेडीजे ज्वैलर्स पर भी फायरिंग की घटना गोगामेडी हत्याकांड के मास्टरमाइंड वीरेंद्र चारण के ईशारे पर हुई थी. इस प्रकरण में पहले ही तीन-चार आरोपी अरेस्ट हो चुके थे.