Churu News : हेड कॉंस्टेबल और कॉंस्टेबल रिश्ववत लेते गिरफ्तार, ACB की कार्रवाई
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1664349

Churu News : हेड कॉंस्टेबल और कॉंस्टेबल रिश्ववत लेते गिरफ्तार, ACB की कार्रवाई

Churu News : राजस्थान के चूरू जिले के पुलिस थाना साहवा के हेड कानिस्टेबल और कानिस्टेबल 30 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किए गये हैं. आवास एवं अन्य ठिकानों की गई तलाशी के दौरान ये गिरफ्तारी हुई.

 

Churu News : हेड कॉंस्टेबल और कॉंस्टेबल रिश्ववत लेते गिरफ्तार, ACB की कार्रवाई

Churu News : राजस्थान के चूरू जिले के पुलिस थाना साहवा के हेड कानिस्टेबल और कानिस्टेबल 30 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किए गये हैं. आवास एवं अन्य ठिकानों की गई तलाशी के दौरान ये गिरफ्तारी हुई.

जयपुर ACB मुख्यालय के निर्देश पर चूरू इकाई ने कार्रवाई करते हुए. हेड कॉस्टेबल श्रवण कुमार और कॉस्टेबल सतपाल जाट को पुलिस थाना साहवा, जिला चूरू को परिवादी से 30 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों  गिरफ्तार किया है.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक श्री हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि ए.सी.बी. की चूरू इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि, उसके भाई के विरूद्ध दर्ज प्रकरण में आरोपी नहीं बनाने एवं पुलिस हिरासत से छोडने की एवज में अनुसंधान अधिकारी श्रवण कुमार हेड कानिस्टेबल, पुलिस थाना साहवा द्वारा 30 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है.

जिस पर एसीबी चूरू इकाई के उप अधीक्षक पुलिस श्री शब्बीर खान के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया. आज पुलिस निरीक्षक श्री महेन्द्र कुमार चावला और उनकी टीम की तरफ से श्रवण कुमार और सतपाल को परिवादी से 30 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया.

ACB के महानिरीक्षक पुलिस श्री सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ जारी है. एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा.

Trending news