प्रदेश में गर्मी शुरू होते ही लोग पानी के लिए त्राही-त्राही करने लगते हैं यह स्थिति प्रदेश के हर हिस्से में दिखाई देती है. सरकार हर मुमकिन कोशिश कर पानी के वैकल्पिक इंतजाम करने में पूरी ताकत झोंक दी है, उसके बावजूद भी प्रदेश के लोग को समस्या से निजात नहीं मिल पाती.
Trending Photos
Dausa: प्रदेश में गर्मी शुरू होते ही लोग पानी के लिए त्राही-त्राही करने लगते हैं यह स्थिति प्रदेश के हर हिस्से में दिखाई देती है. सरकार हर मुमकिन कोशिश कर पानी के वैकल्पिक इंतजाम करने में पूरी ताकत झोंक दी है, उसके बावजूद भी प्रदेश के लोग को समस्या से निजात नहीं मिल पाती. ऐसे में दौसा जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी और एसपी राजकुमार गुप्ता ने अपने कामकाज से अलग हटकर सामाजिक सरोकार निभाते हुए पुराने एनीकट और बावडियो की श्रमदान के माध्यम से साफ सफाई करने की शुरुआत की है.
कलेक्टर कमर चौधरी और एसपी राजकुमार गुप्ता अपने सरकारी अमले के साथ दौसा जिला मुख्यालय स्थित देवगिरी पर्वत की तलहटी में किला सागर में बने एनीकट में श्रमदान के लिए पहुंचे जहां जिला स्तरीय अधिकारी कार्मिक और पुलिस के जवानों ने कई घंटों तक श्रमदान कर एनीकट की साफ सफाई की जिससे बारिश के दौरान अधिक से अधिक जल का संरक्षण हो सके जल का संरक्षण होगा तो निश्चित रूप से भूजल स्तर भी बढ़ेगा लोगों को कहीं न कहीं पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी.
कलेक्टर कमर चौधरी ने कहा कि हमारा प्रयास है मानसून आने वाला है. ऐसे में पुराने जो जल स्रोत हैं फिर चाहे वह एनीकट हो या बावड़िया हो उन सबकी श्रमदान के माध्यम से आमजन के सहयोग से साफ सफाई की जा रही है, जिससे अधिक से अधिक जल का संरक्षण हो सके कलेक्टर कमर चौधरी ने कहा पानी पूरे प्रदेश की एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है ऐसे में बारिश का पानी व्यर्थ बेकार नहीं जाए इसके लिए एक और जहां प्राचीन समय के बने जल स्रोतों को सहेजने का काम किया जा रहा है तो वहीं मकानों की छत के पानी का भी संरक्षण हो इसकी भी जिले के लोगों से बार-बार अपील की जा रही है.
वहीं, एसपी राजकुमार गुप्ता ने कहा कि पुलिस एक और जहां लोगों की रक्षा और सुरक्षा करने का काम कर रही है तो वहीं सामाजिक सरोकार निभाने में भी पीछे नहीं रहती एसपी राजकुमार गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक रविवार को जिले के पुलिस का अमला एनीकट और बावडियों में श्रमदान कर उनकी साफ सफाई का काम करेगा, जब तक मानसून नहीं आता तब तक यह श्रमदान जारी रहेगा. दौसा कलेक्टर कमर चौधरी और एसपी राजकुमार गुप्ता ने जिले के लोगों से भी उनके साथ साथ श्रमदान कर एनीकट और बावडियों की साफ सफाई में सहयोग करने की अपील की है, जिससे मानसून से पहले जल्द से जल्द सभी जगह साफ-सफाई हो सके और अधिक से अधिक वर्षा जल संरक्षण किया जा सके.
उन्होंने कहा बारिश का पानी शुद्ध होता है और शरीर के लिए भी लाभदायक होता है. ऐसे में पानी की मांग के अनुरूप पानी की व्यवस्था नहीं हो पाती लेकिन बारिश के जल का अधिक से अधिक संरक्षण होगा तो निश्चित रूप से हमें पानी की समस्या से निजात मिलेगी इस दौरान दौसा डीएफओ वी केतन कुमार, डिप्टी सीएमएचओ डॉ दीपक शर्मा, नगर परिषद आयुक्त विश्वामित्र मीणा, एएसपी डॉ लालचंद कायल, पुलिस लाइन के आर आई श्री राम मीणा, सीएमएचओ डॉ सुभाष बिलोनिया सहित जिला मुख्यालय के अधिकारी और सरकारी अमला मौजूद रहा.
यह भी पढ़ें- Weather Today: राजस्थान में गर्मी का सितम फिर से शुरू, जानें अपने जिलों का हाल
Report- LAXMI AVATAR SHARMA