गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थि विसर्जन यात्रा में कई लोग शामिल हुए. प्रदेश अध्यक्ष विजय बैंसला के नेतृत्व में भी बड़ी संख्या में समाज की महिला और पुरुषों ने हिस्सा लिया.
Trending Photos
सिकराय: गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थि विसर्जन यात्रा में कई लोग शामिल हुए. देवनारायण मंदिर कैलाई से संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष विजय बैंसला के नेतृत्व में भी बड़ी संख्या में समाज की महिला और पुरुषों ने हिस्सा लिया. यात्रा जयपुर आगरा हाईवे पर कैलाई गांव से होते हुए भोजपुरा गिरधरपुरा टोल प्लाजा से दौसा के सिकंदरा गुर्जर स्मारक पर पहुंची. यात्रा के दौरान हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. पुलिस को हाईवे पर यातायात एक लाइन में डाइवर्ट करना पड़ा.
उसके बाद यात्रा गुर्जर शहीद स्थल पर पहुंची. जहां पर कर्नल बैंसला की अस्थि कलश को रखा गया. इस दौरान लोगों ने अस्थि कलश के दर्शन कर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद गुर्जर स्मारक से पैदल सिकंदरा चौराहा होते हुए बासड़ा गांव पुलिया पर पहुंची.
इस दौरान महिलाओं ने भजनों की धुनों पर नृत्य किया. गुर्जर समाज के युवाओं ने कर्नल बैंसला अमर रहे के नारे लगाए. इसके बाद यात्रा पीपलखेड़ा, पाटोली के लिए रवाना हुई. 12 सितंबर को अजेमर के पुष्कर में कर्नल बैसला की अस्थियों का विषर्जन होगा. इस दौरान विशवम्भर बासड़ा, देवसेना जिलाध्यक्ष जल सिंह कसाना, निर्मल कसाना, प्रेम सिंह भोजपुरा, गुर्जर महासभा के जिला अध्यक्ष माधो सिंह भोजपुरा सहित अन्य समाज के लोग शामिल थे.
विजय बैंसला ने यात्रा शुरू होने से पूर्व देवनारायण मंदिर कैलाई परिसर में गुर्जर अधिकारी कल्याण परिषद और समाज के लोगों के द्वारा बनाई गई. डिजिटल पुस्तकालय का फीता काटकर उद्घाटन किया.
Reporter- Laxmi Sharma
अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ेंः अलवर: जालोर में दलित छात्र की हत्या के विरोध में, एबीवीपी का प्रदर्शन
यह भी पढ़ेंः बहरोड़ कोर्ट में हुई कुख्यात गैंगस्टर पपला गुर्जर की पेशी, कड़ा रहा पुलिस का पहरा