बसेड़ी: पुलिसकर्मी ने नदी में डूब रहे बालक को बचाया, SP ने प्रशस्ति पत्र से देकर किया सम्मानित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1383953

बसेड़ी: पुलिसकर्मी ने नदी में डूब रहे बालक को बचाया, SP ने प्रशस्ति पत्र से देकर किया सम्मानित

सरमथुरा में मूर्ति विसर्जन के दौरान सरमथुरा की खरैर नदी में डूब रहे एक बालक को नदी में कूदकर बचाने वाले पुलिस मित्र सोनू मीना को जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने प्रशस्ति पत्र से देकर सम्मानित किया. 

बसेड़ी: पुलिसकर्मी ने नदी में डूब रहे बालक को बचाया, SP ने प्रशस्ति पत्र से देकर किया सम्मानित

Baseri: धौलपुर जिले के सरमथुरा में मूर्ति विसर्जन के दौरान सरमथुरा की खरैर नदी में डूब रहे एक बालक को नदी में कूदकर बचाने वाले पुलिस मित्र सोनू मीना को जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने प्रशस्ति पत्र से देकर सम्मानित किया. 

दरअसल पूरा मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि नवरात्रि समापन पर सरमथुरा में खरैर नदी पर मूर्ति विसर्जन के दौरान एक लड़का कपिल निवासी सहानीपाड़ा कस्बा सरमथुरा जिला धौलपुर जो कि मानसिक रूप से अपरिपक्व है. वहीं, पानी की गहराई में चले जाने के कारण नदी में डूबने लगा, जिसको डूबता देख पुलिस जाब्ते के साथ ड्यूटी में लगे पुलिस मित्र सोनू कुमार मीना निवासी पदमपुरा हरियापुरा थाना सरमथुरा जिला धौलुपर ने बिना कुछ देरी किए हुए उसके बचाने को लेकर पानी में कूद कर काफी प्रयासों के बाद उसे अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से सकुशल बालक को बाहर निकाल लिया. 

इस पर पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने पुलिस मित्र सोनू मीना को कार्यालय में बुला कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए उसके सराहनीय के कार्य की हौंसला अफजाई की. पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि इस कार्य से अन्य लोग भी प्रेरित होगें, पुलिस विभाग आपका सम्मान एवं भूरि-भूरि प्रशंसा करता है और आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है. इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह एवं थानाधिकारी थाना सरमथुरा देवेन्द्र शर्मा उप निरीक्षक भी उपस्थित रहें. 

Reporter- Bhanu Sharma 

यह भी पढ़ेंः 

 

Trending news