राजस्थान के धौलपुर में पुलिस ने विद्युत निगम के कर्मचारियों पर हमला करने वाले आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है. धौलपुर की बसेड़ी थाना पुलिस ने विद्युत निगम के कर्मचारियों पर हमला करने वाले आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है. शनिवार बिजली चोरी रोकने गई टीम पर आरोपियों ने हमला किया था.
Trending Photos
Dholpur News: पुलिस ने विद्युत निगम के कर्मचारियों पर हमला करने वाले आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है. धौलपुर की बसेड़ी थाना पुलिस ने विद्युत निगम के कर्मचारियों पर हमला करने वाले आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है. शनिवार बिजली चोरी रोकने गई टीम पर आरोपियों ने हमला किया था. हमले में कई बिजलीकर्मी घायल हो गए, जिनमें से एक कर्मचारी के सिर में चोट आने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना को लेकर थाने में नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला कराया था.
बसेड़ी थाना प्रभारी बृजेश मीणा ने बताया कि विद्युत निगम के फीडर इंचार्ज लोकेश मीणा ने थाने में मारपीट का मामला दर्ज कराया था, जिसमें बताया था कि शनिवार एफआरटी की टीम थाना क्षेत्र में मदर डेयरी के पास कार्रवाई के लिए पहुंची थी. जहां विद्युत निगम की टीम ट्रांसफॉर्मर पर लगे अवैध जंपर हटा रही थी.
विद्युत निगम की टीम जब जंपर हटा रही थी तो स्थानीय आरोपी लाखन सिंह और उसके बेटे ने निगम की टीम के साथ लाठी-डंडों से बेरहमी से मारपीट कर दी. मारपीट में विद्युत कर्मचारी श्रीकांत शर्मा को गंभीर चोट लगने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया था.
बसेड़ी थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश की कार्रवाई की, जहां से पुलिस ने मारपीट के आरोपी लाखन सिंह (46) पुत्र नानिकराम और उसके बेटे सनी (20) पुत्र लाखन सिंह निवासी चच्चू कॉलोनी थाना बसेड़ी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी पिता-पुत्र से पुलिस घटना को लेकर पूछताछ कर रही है.
पढ़ें धौलपुर की एक और खबर
Dholpur News: कुएं में फर्मा डालते समय घाट भरभरा कर ढहा, चार मजदूर मलवे में दबने से गंभीर घायल
Dholpur News: कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव भेंसेना में रविवार सुबह कुएं में फर्मा डालते समय कुए का घाट भरभरा कर ढह गया. इस हादसे में 4 मजदूर दब गए. घटना से ग्रामीणों की चीख पुकार निकल गई. मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ पहुंच गई. निजी स्तर पर ग्रामीणों ने कुए के मलबे से चारों मजदूरों को निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
स्थानीय भेंसेना ग्राम पंचायत के यादव सिंह लोधी ने बताया रविवार सुबह मेघ सिंह पुत्र मनीराम लोधी अपने निजी कुए की मरम्मत करवा रहा था. कुआ जर्जर होने पर उसके अंदर सीमेंट के फर्मा फसाने का काम मजदूरों द्वारा किया जा रहा था. कुए के अंदर से दो मजदूर मलवे की सफाई कर रहे थे. वहीं कुएं के घाट के ऊपर खड़े चार मजदूर मलबे को ऊपर खींच रहे थे.
इसी दौरान अचानक कुएं का ऊपरी घाट भरभरा कर ढह गया, जिसके मलवे में 55 वर्षीय मबसिया पुत्र नवल सिंह लोधा निवासी भेंसेना,25 वर्षीय सतीश पुत्र मनीराम लोधा निवासी भेंसेना,19 वर्षीय सतीश पुत्र बनवारी लोधा निवासी भेंसेना एवं 60 वर्षीय मेघ सिंह पुत्र मोतीराम निवासी भेंसेना दब गए.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!