Rajasthan Crime: राजस्थान के धौलपुर में 28 साल की विवाहिता ने पारिवारिक कलह की वजह से साड़ी से फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड किया. मृतका के तीन बच्चे हैं. पति ने बताया कि वह ट्रक गाड़ी की ड्राइविंग करता है.
Trending Photos
Rajasthan Crime: राजस्थान के धौलपुर के कोतवाली थाना इलाके में गंगाबाई बगीची मोहल्ले स्थित 28 साल की विवाहिता ने पारिवारिक कलह की वजह से साड़ी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है. पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर मुर्दाघर में रखवा दिया है. मृतका के मायके पक्ष को पुलिस ने अवगत करा दिया है, जिसके बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
मामले को लेकर मृतका 28 वर्षीय पूनम के पति श्रीकृष्ण ने बताया कि साल 2017 में उसकी शादी हुई थी. मृतका के तीन बच्चे हैं. पति ने बताया कि वह ट्रक गाड़ी की ड्राइविंग करता है. गाड़ी चलाने के लिए चला गया था. इसी दौरान रात्रि में कमरे के अंदर साड़ी से पूनम ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है.
घटना से स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस को अवगत कराया गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया है. घटना स्थल से पुलिस ने साक्ष्य और नमूने भी एकत्रित किए हैं. डेड बॉडी को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है. मायके पक्ष को पुलिस ने घटना से अवगत करा दिया है. परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
जांच में जुटी पुलिस
घटना को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी हरिनारायण ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक गृह क्लेश का बताया जा रहा है, जिसके चलते विवाहिता ने आत्महत्या की है. मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पीहर पक्ष के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. रिपोर्ट मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा. फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच-पड़ताल कर रही है.