डूंगरपुर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश शर्मा ने सीएमएचओ ऑफिस में पत्रकार वार्ता कर बताया की राज्य सरकार के निर्देश पर जिले में अमृत महोत्सव निशुल्क कोविड बूस्टर डोज अभियान और हेल्दी लीवर अभियान की आज से शुरुआत की गई है.
Trending Photos
Dungarpur: जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जिले में अमृत महोत्सव नि:शुल्क कोविड बूस्टर डोज अभियान और हेल्दी लीवर अभियान की शुरुआत हुई. हेल्दी लीवर अभियान के तहत लोगों को हेपीटाईटीस रोग के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा वहीं जिले में जेलों में बंद बंदियों के साथ हाईरिस्क केटेगेरी के लोगों की हेपीटाईटीस रोग की जांच की जाएगी. इधर अमृत महोत्सव कोविड बूस्टर डोज अभियान में लोगो को बूस्टर डोज निशुल्क लगाईं जायेगी.
डूंगरपुर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश शर्मा ने सीएमएचओ ऑफिस में पत्रकार वार्ता कर बताया की राज्य सरकार के निर्देश पर जिले में अमृत महोत्सव निशुल्क कोविड बूस्टर डोज अभियान और हेल्दी लीवर अभियान की आज से शुरुआत की गई है.
इस मौके पर सीएमएचओ डॉ राजेश शर्मा ने हेल्दी लीवर अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया की अभियान के तहत राजस्व विभाग, आईसीडीएस और शिक्षा विभाग के साथ मिलकर जिले में हेपीटाईटीस रोग को लेकर लोगों को जागरूक किया जायेगा. वहीं अभियान के तहत स्कूलों और गांवों में पेयजल के लिए बनी पानी टंकियो की साफ-सफाई करवाई जाएगी.
वहीं इसके साथ ही जिले के काराग्रहो में बंद बंदियों की हेपीटाईटीस रोग की जांच के साथ जिले में हाईरिस्क केटेगेरी में शामिल 700 लोगों की भी हेपीटाईटीस रोग की जांच की जाएगी. वहीं अगर इनमें से कोई व्यक्ति पोजिटिव आता है तो उसका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्थापित मॉडल ट्रीटमेंट सेंटर में उपचार किया जाएगा.
वहीं उन्होंने बताया की राजकीय अस्पताल में नवजात शिशुओं को हेपीटाईटीस का टीका नि:शुल्क लगाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें - रिफाइनरी का 51 प्रतिशत कार्य पूरा, अब तक 18936 करोड़ खर्च, मार्च 24 तक काम पूरा
निजी अस्पतालों को भी नवजातो को 24 घंटे के भीतर हेपीटाईटीस का टीका लगाने के लिए पाबन्द किया जाएगा. पत्रकार वार्ता के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश शर्मा ने बताया की जिले में कोरोना एक केस वापस आने लगे है. इधर सरकार की ओर से आज से अमृत महोत्सव निशुल्क कोविड बूस्टर डोज अभियान भी शुरू किया गया है. जिसके तहत राजकीय अस्पतालों में ऐसे लोग जिन्हें कोरोना की सेकेण्ड डोज लगाए 6 माह बीत चुके हैं उन्हें नि:शुल्क कोरोना का बूस्टर डोज लगाया जाएगा.
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.