ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने ली अधिकारियों की बैठक,कहा-मेरे जिले का ही है बुरा हाल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1537029

ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने ली अधिकारियों की बैठक,कहा-मेरे जिले का ही है बुरा हाल

ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने विभाग के उच्चाधिकारियों को फिल्ड में जाकर समस्याओं का हाथों-हाथ समाधान करने के निर्देश दिए.

ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने ली अधिकारियों की बैठक,कहा-मेरे जिले का ही है बुरा हाल

Dungarpur: प्रदेश के ऊर्जा मंत्री व डूंगरपुर प्रभारी मंत्री भंवरसिंह भाटी व प्रभारी सचिव सुधीर कुमार शर्मा ने डूंगरपुर जिला परिषद सभागार में अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में प्रभारी मंत्री व प्रभारी सचिव ने फ्लेगशिप योजनाओं के साथ विभागीय योजनाओ की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि मैं जिस जिले का प्रभारी मंत्री हूं वहीं बिजली व्यवस्था ठीक नहीं है. ऐसे में उन्होंने विभाग के उच्चाधिकारियों को फिल्ड में जाकर समस्याओं का हाथों-हाथ समाधान करने के निर्देश दिए.

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री व डूंगरपुर प्रभारी मंत्री भंवरसिंह भाटी व प्रभारी सचिव सुधीर कुमार शर्मा डूंगरपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे. अपने दौरे के दौरान प्रभारी मंत्री भाटी व प्रभारी सचिव शर्मा ने जिला परिषद सभागार में अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में प्रभारी मंत्री व प्रभारी सचिव ने फ्लेगशिप योजनाओं के साथ विभागीय योजनाओं की प्रगति जानी.  इस दौरान बैठक में मौजूद कांग्रेस विधायक गणेश घोगरा ने कहा कि जिले में विधायक मद के 25 कार्य स्वीकृत हैं. जिसमें से 7 कार्य उनके स्वयं के हैं लेकिन प्रशासनिक स्वीकृति अधिकारियों की ढुलमुल कार्यप्रणाली के कारण नहीं निकल पाई है.

ऐसे में आगामी चुनाव से पहले काम पूरे होने की संभावना नहीं है. इस पर जिला कलेक्टर एलएन मंत्री ने 2 माह से प्रशासनिक स्वीकृति नहीं निकालने वाले विकास अधिकारियों के खिलाफ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. इधर बैठक में विधायक घोगरा ने राशन वितरण को लेकर आ रही समस्याएं भी उठाई. जिस पर कलेक्टर ने हाथों हाथ जिम्मेदार डीलरों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी दिए. इधर बैठक में प्रभारी मंत्री भाटी जल जीवन मिशन की प्रगति को लेकर नाखुश दिखे. 

मंत्री ने कहा कि कार्य की प्रगति से लगता है कि पूरे देश में प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा तब तक हम यूं ही चर्चा करते दिखेंगे. इस पर कलेक्टर से प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने की हिदायत विभागीय अधिकारियों को दी. इधर बैठक में मंत्री ने मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए स्वास्थ विभाग के बंदोबस्त की भी समीक्षा की.

Trending news