डूंगरपुर न्यूज: टीचर के लिए स्टूडेंट्स का दर्द छलका. एक मामले में विद्यार्थी और अभिभावक उतरे शिक्षक के पक्ष में उतर गए और स्कूल के गेट पर तालेबंदी कर दी.
Trending Photos
Sagwara, Dungarpur News: डूंगरपुर जिले के कराड़ा सरकारी स्कूल के शिक्षक जयंत कुमार के पक्ष में विद्यार्थी उतर गए है. सुबह स्कूल पहुंचते ही विद्यार्थी गेट के तालेबंदी करते हुए गेट के सामने ही तख्तियां लेकर नारेबाजी करने लगे. विद्यार्थियों ने शिक्षक को मारपीट के झूठे मुकदमे में फंसाने के आरोप लगाए. वहीं शिक्षक का निलंबन वापस लेने तक स्कूल में नहीं जाने की मांग पर अड़ गए. स्कूल के टीचर भी बच्चों से समझाइश का प्रयास करते रहे, लेकिन विद्यार्थी शिक्षक को वापस लगाने पर ही कक्षाओं में आने की मांग पर अड़े है.
सितंबर को किया गया टीचर को सस्पेंड
कराड़ा स्कूल के शिक्षक जयंत कुमार को एक छात्र की पिटाई के बाद शिक्षा विभाग की ओर से 2 सितंबर को सस्पेंड कर दिया गया. छात्र के पिता की ओर से सरोदा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. जिसमे छात्र की आवाज में दूसरे बच्चे की ओर से गाली गलोच करने पर पिटाई के आरोप लगाए थे. शिक्षक जयंत कुमार के निलंबन के विरोध में स्कूल के विद्यार्थी आज सोमवार सुबह 7 बजे स्कूल आते ही गेट के बाहर खड़े रह गए. एक एक कर सभी स्टूडेंट इकट्ठे हो गए और जयंत सर के पक्ष में नारेबाजी शुरू कर दी.
स्कूल के 450 से ज्यादा बच्चों के एक साथ प्रदर्शन से गांव में भी हड़कंप मच गया. स्कूल प्रिंसिपल दीपक सुथार समेत स्टाफ स्कूल पहुंचा तो बच्चों के प्रदर्शन को देखकर वे भी चौंक गए. बच्चों ने टीचर जयंत जी निर्दोष है के नारे लगाए. बच्चों ने कहा की टीचर जयंत जी स्कूल में 5 साल से ज्यादा समय से स्कूल में पढ़ा रहे है. लेकिन आज तक किसी भी बच्चे को मारा नहीं. उनके पढ़ाई करवाने का तरीका और व्यवहार बहुत ही अच्छा है. लेकिन टीचर को गलत आरोप लगाकर फंसाया जा रहा है.
बच्चों ये भी कहा की गाली गलोच करने पर टीचर ने डांटा या मारा भी होगा तो वह किसी गलत इरादे से नहीं मारा. लेकिन उन पर जिस तरफ केस करके फंसाया जा रहा है. इसके बाद उन्हें निलंबित किया गया है ये गलत है. टीचर का निलंबन वापस लेने और उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को भी वापस लेने की मांग पर अड़ गए. वहीं स्कूल के टीचर बच्चो से समझाइश करते रहे. लेकिन बच्चे अपनी जिद के आगे नहीं माने. वे टीचर को वापस लगाने के बाद ही स्कूल के अंदर जाने की मांग पर अड़े हुए है. वहीं गांव के लोग अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर बच्चो से समझाइश का प्रयास कर रहे है.
ये भी पढ़ें-
किन्नर से मांग ले बस ये एक चीज जाग जाएगा सोया भाग्य,बरसेगा पैसा
जन्माष्टमी पर 30 साल बाद अद्भुत संयोग, इन 4 राशियों पर प्रभाव, जानिए पूजा विधि
रुद्राक्ष पहनने के बाद भूल से भी ना करें ये 4 काम वरना महाकाल का खुलेगा तीसरा नेत्र!
इस वजह से सलमान और शाहरुख का था 36 का आंकड़ा, जानिए कैसे बने अब यार