Dungarpur News: लग्जरी कार से पकड़ी 4 करोड़ की चांदी, 2 लोग हुए गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2467304

Dungarpur News: लग्जरी कार से पकड़ी 4 करोड़ की चांदी, 2 लोग हुए गिरफ्तार

Dungarpur News: डूंगरपुर जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने एक लग्जरी कार से 4 करोड़ रुपए की चांदी पकड़ी है. कार में गुप्त केबिन बनाकर 418 किलो से ज्यादा चांदी जब्त की है. वही अवैध रूप से चांदी की तस्करी करते 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Dungarpur News: लग्जरी कार से पकड़ी 4 करोड़ की चांदी, 2 लोग हुए गिरफ्तार
Dungarpur News: डूंगरपुर जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने एक लग्जरी कार से 4 करोड़ रुपए की चांदी पकड़ी है. कार में गुप्त केबिन बनाकर 418 किलो से ज्यादा चांदी जब्त की है. वही अवैध रूप से चांदी की तस्करी करते 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
 
बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया की एसपी मोनिका सेन की ओर से अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत मुखबिर के जरिए अवैध चांदी की तस्करी की सूचना मिली, जिस पर राजस्थान गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी कर गाड़ियों की तलाशी शुरू कर दी.
 
इस दौरान मुखबिर के बताए अनुसार उदयपुर की तरफ से गुजरात नंबर की एक सियाज कार आते हुए दिखीं. कार को रुकवाकर ड्राइवर से पूछताछ की तो वह घबरा गया. कार में 2 व्यक्ति बैठे हुए थे. कार की तलाश के दौरान सीट के नीचे और डिक्की में गुप्त केबिन बनाकर रखे हुए थे.
 
केबिन में अलग अलग पैकेट में चांदी भरी हुई थी, जिस पर पुलिस ने सभी पैकेट बरामद किए. पुलिस ने कार के ड्राइवर जयेश परमार निवासी खेमराना, पुलिस थाना खिजरिया, जिला जामनगर गुजरात और सचिन वाढोलिया निवासी राजकोट गुजरात से पूछताछ की, जिस पर 4 बिल पेश किए.
 
लेकिन बिल और इनवॉइस में अलग अलग नाम, पते लिखे थे, जिस पर पुलिस ने चांदी को जब्त कर लिए. पुलिस ने कुल 418 . 276 किलो चांदी के गहने और सिल्लिया बरामद की है, जिसकी बाजार कीमत करीब 4 करोड़ रुपए बताई जा रही है. पुलिस की ओर से दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.

Trending news