डूंगरपुर की परिधि को घुड़सवारी में मिला विक्रम पुरस्कार, केंद्रीय मंत्री और एमपी के मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1503889

डूंगरपुर की परिधि को घुड़सवारी में मिला विक्रम पुरस्कार, केंद्रीय मंत्री और एमपी के मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

जिले के पिंडावल गांव की रहने वाली घुड़सवार बेटी को मध्यप्रदेश सरकार ने विक्रम पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया है.

डूंगरपुर की परिधि को घुड़सवारी में मिला विक्रम पुरस्कार, केंद्रीय मंत्री और एमपी के मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

 

डूंगरपुर: जिले के पिंडावल गांव की रहने वाली घुड़सवार बेटी को मध्यप्रदेश सरकार ने विक्रम पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया है. एमपी के भोपाल में आयोजित शिखर खेल अलंकरण समारोह में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डूंगरपुर की परिधि को विक्रम पुरस्कार से सम्मानित किया है. इधर इससे पहले भी परिधि को घुड़सवारी मे कई अवार्ड मिल चुके हैं. 

एमपी सरकार की ओर से  शिखर खेल अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में डूंगरपुर के पिंडावल निवासी राजेश जोशी की बेटी परिधि जोशी को घुड़सवारी में विक्रम पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया है. समारोह में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, खेल एवं कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की ओर से पुरस्कार के साथ प्रतीक चिन्ह देकर परिधि को सम्मानित किया गया.

यह भी पढ़ें: हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के लिए AICC ने नियुक्ति किए पर्यवेक्षक, खूटिया को मिली जिम्मेदारी

परिधि जोशी ने घुड़सवारी में कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया और पुरस्कार जीता. इस पर परिधि को इस सम्मान से नवाजा गया है. परिधि को एकलव्य पुरस्कार 2016 का अवार्ड भी मिल चुका है. इसके अलावा विश्वामित्र पुरस्कार, लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार, स्वर्गीय प्रभाष खेल पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है. इधर परिधि को एमपी सरकार द्वारा सम्मानित किए जाने पर उनके परिवार, गांव और समाज मे खुशी का माहौल है.

परिधि को मिल रही शुभकामनाएं

परिजनों ने परिधि को सम्मान मिलने पर बधाई व शुभकामनाएं दी हैं. परिधि भी इस सम्मान पाने से गौरवान्वित महसूस कर रही है. परिधि ने बताया कि उसने इसकी तैयारी के लिए पूरी कोशिश की. परिधि ने इस सम्मान के लिए अपने माता-पिता और गुरुजनों का आभार जताया. उसने बताया कि माता-पिता और गुरुजन के बिना यह संभव नहीं हो पाता.

Trending news