डूंगरपुर जिले में जलदाय विभाग की ओर से जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत सीमलवाड़ा में पेयजल गुणवत्ता का प्रशिक्षण आयोजित किया गया.
Trending Photos
Chaurasi: डूंगरपुर जिले में जलदाय विभाग की ओर से जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत सीमलवाड़ा में पेयजल गुणवत्ता का प्रशिक्षण आयोजित किया गया. प्रशिक्षण में सीमलवाड़ा की 6 ग्राम पंचायतों के कार्मिकों और ग्राम जल स्वच्छता समिति के सदस्यों ने भाग लिया. इस दौरान प्रशिक्षनार्थियो को फिल्ड टेस्ट किट से पेयजल गुणवत्ता का प्रशिक्षण दिया गया. वहीं, फील्ड टेस्ट किट का वितरण किया गया.
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग उपखण्ड सीमलवाड़ा के सहायक अभियंता दिलीप भागरिया ने बताया कि 11 जून 2022 तक उपखण्ड सीमलवाड़ा के ब्लॉक सीमलवाड़ा तथा चिखली में पेयजल गुणवत्ता की जांच का प्रशिक्षण आयोजित किए जाने है, जिसके तहत प्रतिदिन 6 पंचायतों के कार्मिकों व ग्राम जल स्वच्छता समितियों के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसी कड़ी में सीमलवाड़ा में ग्राम पंचायत बांकड़ा, बासियां, भादर, चाडौली, भचडिया तथा भण्डारी के कार्मिकों व ग्राम जल स्वच्छता समितियों के सदस्यों को फील्ड टेस्ट किट से पेयजल गुणवत्ता का प्रशिक्षण दिया गया. जिसमे सहायक अभियंता दिलीप भागरिया ने भारत सरकार के जल जीवन मिशन कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की.
वहीं, जिला प्रयोगशाला डूंगरपुर के वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक प्रकाशचन्द्र दायमा ने पेयजल की शुद्धता के बारे में जानकारी दी, जिसमे उन्होंने प्रतिभागियों को अपने क्षेत्र के पेयजल नमूनों को फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से रासयनिक, जीवाणु एवं भौतिक जांच करने का प्रशिक्षण प्रदान किया एवं उपस्थित प्रतिभागियों को जल नमूनों की जांच करना सिखाया. वहीं, इस दौरान वाटर क्वालिटी के जिला कॉर्डिनेटर शैलेन्द्र सोलंकी ने प्रतिभागियों का उनके मोबाईल से जल जीवन मिशन एप डाउनलोड कराकर रजिस्ट्रेशन कराया एवं फिल्ड टेस्ट किट के माध्यम से जांच गये जल नमूनों के आंकडे ऑनलाईन करने की जानकारी प्रदान की गई.
इधर प्रशिक्षण के बाद प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर पेयजल गुणवत्ता जांच के लिए एक रसायनिक फिल्ड टेस्ट किट व जीवाणु जांच हेतु 100 एचटुएस बोतले वितरित की गई, जिनके माध्यम से ग्राम पंचायत के पेयजल की शुद्वता की जांच ग्राम पंचायत स्तर की जा सकें.
यह भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की बाड़ेबंदी, लगेज और सामान के साथ विधायकों को बुलाया
Report- Akhilesh Sharma