'आदिवासी समाज के नाम पर अपनी राजनैतिक रोटियां सेकने का काम रहे हैं', बिना नाम लिए मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने इस पार्टी पर साधा निशाना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2596140

'आदिवासी समाज के नाम पर अपनी राजनैतिक रोटियां सेकने का काम रहे हैं', बिना नाम लिए मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने इस पार्टी पर साधा निशाना

Rajasthan News: 'आदिवासी समाज के नाम पर अपनी राजनैतिक रोटियां सेकने का काम रहे हैं', बिना नाम लिए मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने जानिए किस पार्टी पर निशाना साधा.

Babulal Kharadi

Dungarpur News: डूंगरपुर जिले के प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी आज डूंगरपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान प्रभारी मंत्री खराड़ी ने चौरासी विधानसभा क्षेत्र में करावाडा और हडमतिया पंचायत के नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण किया. 

इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. डूंगरपुर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री खराड़ी का स्वागत किया. अपने दौरे के दौरान प्रभारी मंत्री खराड़ी ने करावाडा व हडमतिया पंचायत के नवीन भवनों का लोकार्पण किया.

इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष हरीश पाटीदार, जिला प्रमुख सूर्या अहारी सहित अन्य भाजपा नेता व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने लोकार्पण समारोह को संबोधित किया.

अपने संबोधन में प्रभारी मंत्री ने कहा की भाजपा सरकार आदिवासियों के हितों के लिये काम करती आई है. टीएसपी क्षेत्र में आदिवासी वर्ग को नौकरियों में 45 फीसदी आरक्षण देने का काम भी भाजपा सरकार ने ही किया है.

उन्होंने कहा की हमारी सरकार आदिवासी और इस क्षेत्र में विकास में कोई कमी नहीं रखेगी. इस मौके पर उन्होंने बिना नाम लिए भारत आदिवासी पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि ये लोग आदिवासी समाज के नाम पर अपनी राजनैतिक रोटियां सेकने का काम रहे हैं. ये आदिवासियों को आपस में बांटने का काम कर रहे हैं इन लोगों से सतर्क रहने की आवश्यकता है.

पढ़िए डूंगरपुर की एक और खबर

डूंगरपुर जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने बीती रात को राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर एक बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने बॉर्डर पर भारी मात्रा में गोल्ड और कैश के साथ 3 युवकों को पकड़ा है. तीनों युवक निजी बस से उतरकर पैदल जा रहे थे. फिलहाल पुलिस युवकों से गोल्ड और कैश के सम्बन्ध में पूछताछ कर रही है.

बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया,'' अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि ट्रेवल्स बस के जरिए 3 युवक अवैध रूप से गोल्ड और कैश ले जा रहे हैं.

पूरी खबर का लिंक- पुलिस को देखकर युवकों ने बदली 'चाल' लेकिन रहे विफल, 1 करोड़ से ज्यादा का गोल्ड और 22 लाख से ज्यादा कैश पकड़ा
 

 

Trending news