Rajasthan में बिजली संकट के लिए कांग्रेस ही जिम्मेदार, प्रहलाद जोशी ने कहा- CM और मंत्री के बीच झगड़े में रुका कोयला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1840141

Rajasthan में बिजली संकट के लिए कांग्रेस ही जिम्मेदार, प्रहलाद जोशी ने कहा- CM और मंत्री के बीच झगड़े में रुका कोयला

Rajasthan Politics News: केंद्रीय कोयला मंत्री ओर भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी ने बिजली संकट के लिए कांग्रेस को ही जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के सीएम और मंत्री के बीच झगड़ा चल रहा है इसलिए राजस्थान का कोयला रुका है. 515 करोड़ बकाया है फिर भी केंद्र राजस्थान को कोयला दे रही है. 

Rajasthan में बिजली संकट के लिए कांग्रेस ही जिम्मेदार, प्रहलाद जोशी ने कहा- CM और मंत्री के बीच झगड़े में रुका कोयला

Rajasthan Politics: केंद्रीय कोयला मंत्री ओर भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी डूंगरपुर जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए केंद्रीय कोयला मंत्री ओर भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी ने राजस्थान में बिजली संकट के लिए कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. प्रहलाद जोशी ने बिजली संकट के लिए कांग्रेस को ही जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के सीएम और मंत्री के बीच झगड़ा चल रहा है इसलिए राजस्थान का कोयला रुका है. 515 करोड़ बकाया है फिर भी केंद्र राजस्थान को कोयला दे रही है. 

राजस्थान में बिजली संकट के लिए कांग्रेस जिम्मेदार- प्रहलाद जोशी

केन्द्रीय मंत्री जोशी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा की केंद्र सरकार ने राजस्थान को जरूरत से ज्यादा कोयला दिया है, लेकिन असली वजह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और एक मंत्री के बीच झगड़ा है. उनके झगड़े के कारण राजस्थान को आवंटित कॉल ब्लॉक में खनन बंद है. इसे लेकर केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ ओर राजस्थान के मुख्यमंत्री को आपस में बैठकर बात कर समाधान निकालने की सलाह दी है.

515 करोड़ बकाया फिर भी केंद्र राजस्थान को दे रही कोयला 

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा की दोनों ही राज्यों में कांग्रेसी सरकार है. राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी बात की, लेकिन उनके नेता भी समाधान नहीं निकाल सके. कांग्रेस की लड़ाई की वजह से राजस्थान के लोगो को बिजली की परेशानी नहीं हो इसके लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है. जबकि राजस्थान के कोयले के 515 करोड़ रुपए बकाया है. बावजूद केंद्र सरकार अलग से प्रयास करके अतिरिक्त कोयला राजस्थान को दिया जा रहा है ताकि राजस्थान के लोगों को बिजली संकट नहीं झेलना पड़े.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए ये 14 नेता, कांग्रेस की बढ़ी टेंशन

राजस्थान के सीएम झूठ फैला रहे- केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी

उन्होंने कहा की राजस्थान के मुख्यमंत्री तो इस पर भी झूठ फैला रहे है. उन्होंने राजस्थान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की राजस्थान में अपराधो का ग्राफ बढ़ रहा है. महिला अत्याचारों में प्रदेश सबसे आगे है. डूंगरपुर में स्कूल की बच्चियों से रैप का मामला हो या भीलवाड़ा में बच्ची के साथ गैंग रैप के बाद आग की भट्टी में जलाने में राजस्थान बदनाम है. वहीं राजस्थान में पेपर लीक से हजारों बेरोजगार युवाओं के साथ कुठाराघात हो रहा है. उन्होंने कहा राजस्थान की जनता पर प्रदेश में परिवर्तन चाहती है.

Trending news