Zee Cine Awards 2023: बॉलीवुड के लिए 26 फरवरी 2023 की शाम बेहद ही खास रही. इस दिन बॉलीवुड लवर्स के सबसे बड़े अवॉर्ड शो ज़ी सिने अवॉर्ड्स 2023 का आयोजन किया गया. इस दिन रेड कारपेट पर बॉलीवुड के कई बड़े बड़े सितारे एक साथ एक छत के नीचे नजर आए. बॉलीवुड से लेकर साउथ की अदाकारा ने अपनी खूबसूरती का जलवा रेड कारपेट पर बिखेरा तो लोगों की नजरें वहीं पर टिक गईं.
ज़ी सिने अवॉर्ड्स 2023 में आलिया भट्ट, रश्मिका मंदाना, कियारा आडवाणी, वरुण धवन, शाहिद कपूर, पूजा हेगड़े, टाइगर श्रॉफ और कार्तिक आर्यन समेत कई जाने-माने सितारों ने चार्म और ग्लैमर का तड़का लगाया. ज़ी सिने अवार्ड 2023 की शाम में राजकुमार संतोषी, विवेक अग्निहोत्री, अयान मुखर्जी और बोनी कपूर जैसे बड़े बड़े फिल्मकार भी शामिल हुए.
सूत्रों के मुताबिक माना जा रहा है कि ज़ी सिने अवार्ड 2023 में कार्तिक आर्यन और आलिया भट्ट समेत रश्मिका मंदाना का जलवा देखने को मिला है. अवॉर्ड शो की नाइट को और ज्यादा स्पेशल बनाने के लिए अनिल कपूर, सनी लियोन, बॉबी देओल, कृति सेनन, गदर के एक्टर सनी पाजी और अमीषा पटेल ने भी शिरकत की.
आपको बता दें कि एक्ट्रेस आलिया भट्ट गंगूबाई काठियावाड़ी के बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं. कुछ समय पहले उन्होंने दादा साहब फाल्के पुरस्कार अपने नाम किया था वहीं, ज़ी सिने अवॉर्ड्स में उनके खाते में 2 और खिताब गिर चुके हैं. फिल्ममेकर अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 शिवा ने भी कई पुरस्कार जीते हैं तो वहीं वरुण धवन और कार्तिक आर्यन अभी काफी बड़ी जीत हासिल की है.
इसके साथ ही साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने भी बिग बी के साथ अलविदा में काम करके बॉलीवुड में अपनी एंट्री ले ली है. ज़ी सिने अवार्ड 2023 में उनके नाम एक अवॉर्ड आ चुका है.
बता दें कि सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन और आलिया भट्ट की कुछ तस्वीरें शेयर हो रही हैं, जिसमें वह ट्रॉफी के साथ में पोज देते नजर आ रहे हैं. माना जा रहा है कि आलिया भट्ट को गंगूबाई काठियावाड़ी में बेहतरीन एक्टिंग के लिए ज़ी सिने अवॉर्ड मिला है. आलिया भट्ट ने यह तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
आइए आपको बताते हैं कि ज़ी सिने अवार्ड 2023 में किस-किस ने कौन कौन सा अवार्ड जीता है- बेस्ट डेब्यू: रश्मिका मंदाना (अलविदा) व्यूअर्स चॉइस बेस्ट एक्टर: अनुपम खेर (द कश्मीर फाइल्स) बेस्ट एक्टर (मेल) : कार्तिक आर्यन (भूल भुलैया 2) बेस्ट एक्टर (फीमेल): आलिया भट्ट (गंगूबाई काठियावाड़ी) बेस्ट फिल्म: द कश्मीर फाइल्स (व्यूअर्स च्वाइस) परफॉर्मर ऑफ द ईयर फीमेल: कियारा आडवाणी (जुगजग जीयो और भूल भुलैया 2) परफॉर्मर ऑफ द ईयर मेल: वरुण धवन (जुगजग जीयो और भेड़िया)
ट्रेन्डिंग फोटोज़