Viral Video: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और सचिन मीणा जल्द ही मम्मी-पापा बनने वाले हैं. कपल के घर नन्हे मेहमान की किलकारी गूंजने वाली है. सीमा हैदर मां बनने वाली है. सीमा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी फैंस को दी है. वहीं उन्होंने इस बच्चे को अपने प्यार की निशानी बताया है.
सीमा हैदर की ससुराल में आने वाले नन्हें मेहमान का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. सीमा ने कहा कि वह इस बच्चे के आने से बेहद खुश हैं. ये बेबी उनके और सचिन के प्यार की निशानी है. मुझे खुशी है कि ये बच्चा हिन्दुस्तानी होगा. ये भगवान का आशीर्वाद है हमारे लिए.
वहीं सचिन के पिता ने बताया है कि उनकी बहू लड़के को जन्म देगी या लड़की को. सचिन के पिता महिला का हाथ देखकर बता देते हैं कि वह किसे जन्म देने वाली है. वहीं उन्होंने दावा किया है कि सीमा को बेटा होगा. वह एक बेटे की मां बनने वाली हैं.
सीमा और सचिन की लव स्टोरी सुर्खियों में रही है. पिछले साल मई में सीमा नेपाल के रास्ते अपने चार बच्चों के साथ भारत में अवैध रूप से घुस आई थीं. सीमा और सचिन की मुलाकात पबजी गेम खेलते हुए थी, जिसके बाद वह सचिन के साथ अपनी लाइफ बिताने का सपना लेकर हिंदुस्तान आ गई थी. उन्होंने पाकिस्तान में अपना घर भी बेच दिया था.