Homemade Hair Care Product : प्याज के छिलके हैं फ्री का हेयर केयर प्रोडक्ट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1884002

Homemade Hair Care Product : प्याज के छिलके हैं फ्री का हेयर केयर प्रोडक्ट

Onion Peels Hair Care Product : आमतौर पर प्याज का छिलका घरों में फेंक दिया जाता है. लेकिन आज आपको इससे बना हेयर केयर प्रोडक्ट आप फ्री में बना सकते हैं. 
प्याज के छिलके का ये प्रयोग आपके बालों को लंबा-घना और मजबूत बना सकता है. 

Homemade Hair Care Product : प्याज के छिलके हैं फ्री का हेयर केयर प्रोडक्ट

Onion Peels Hair Care Product : आमतौर पर प्याज का छिलका घरों में फेंक दिया जाता है. लेकिन आज आपको इससे बना हेयर केयर प्रोडक्ट आप फ्री में बना सकते हैं. 
प्याज के छिलके का ये प्रयोग आपके बालों को लंबा-घना और मजबूत बना सकता है. 

प्याज के छिलके को एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर लगाने से बाल घने, लंबे, चमकदार और मजबूत हो जाते हैं. इसके लिए प्यार के छिलकों को आपको सुखाकर पीसकर रखना है. अब इस पाउडर में एलोवेरा जेल मिलाकर इसे स्कैल्प के साथ ही बालों पर लगा दें, 30 मिनट बाद बालों को माइल्ड शैंपू कर लें.
ये भी पढ़ें : मर्द बनेगा फौलाद की औलाद सिर्फ मुट्ठी भर ये चीज रात में दूध के साथ करेगी कमाल

प्याज के छिलकों को उबालें और ठंडा होने पर इस पानी को सिर पर लगा लें, 30 मिनट बाद बाल धो लें. ये बालों को सॉफ्ट और शाइनी करता है ये बालों का हेल्थ सीक्रेट बन सकता है, बालों की हेयर ग्रोथ तेज होगी .जिसके बाद सब आपसे पूछेंगे की आखिर बालों में क्या लगाया है.

प्याज के छिलकों को नारियल के तेल के साथ लगा सकते हैं. पहले छिलकों को भून ले फिर पीसकर पाउडर बना डालें अब इसे नारियल तेल के साथ बालों पर लगा लें.  आपकी सारी बालों से जुड़ी समस्याओं का अंत हो जाएगा फिर चाहे वो बालों को झड़ना हो या फिर डैंड्रफ की समस्या हो.

प्याज के छिलकों से आप सिर्फ अपने बाल ही नहीं बल्कि अपने पौधों को भी अच्छी सेहत दे सकते हैं. प्याज के छिलकों को गार्डन में एक गड्ढा बनाकर डाल दिया करें और फिर सड़ने के बाद इशको खाद की तरह यूज करें.

प्याज के छिलकों में कैल्शियम और पोटैशियम होता है जो पौधों को तेजी से ग्रोथ करने में मदद करता है. प्याज के छिलकों में एक कटोरी पानी डालकर रखे. 24 घंटे बाद इस पानी को इन डोर प्लांट में छिड़क दें 

 

Trending news