इसी चाय की दुकान पर कुछ दिन पूर्व तीन युवकों ने 11000 रुपयों की लूट की थी जिसका भी अभी तक पुलिस सुराग नहीं लगा सकी और साथ ही एसपी कार्यालय के सामने सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए है.
Trending Photos
Hanumangarh: हनुमानगढ़ जिले में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय से ही मोटर चोरी कर ली. अब नई मोटर को भी चोरों से बचाने के लिए मजदूर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने चाय की दुकान पर रात्रि को मोटर रखकर जाते हैं, ताकि यह मोटर भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से चोरी ना हो जाए.
हैरानी की बात यह है इसी चाय की दुकान पर कुछ दिन पूर्व तीन युवकों ने 11000 रुपयों की लूट की थी जिसका भी अभी तक पुलिस सुराग नहीं लगा सकी और साथ ही एसपी कार्यालय के सामने सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए है. इसके बावजूद एसपी कार्यालय से मोटर चोरी होना और एसपी कार्यालय के सामने ही चाय की दुकान पर लूट होना पुलिस कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है.
दरअसल एसपी कार्यालय परिसर में सुलभ शौचालय का निर्माण हो रहा है और सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरों के बावजूद यहां से मोटर चोरी हो गई. जिससे जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति देखी जा सकती है.
यह भी पढे़ं- रावण ने लगाए सपना चौधरी से भी बेहतर हरियाणवी ठुमके, लोग बोले- न जलने की खुशी है उसे