हनुमानगढ़ के पीलीबंगा के इस गांव में ससुराल की चौंखट पर ठंड में बैठी रही विवाहिता, बेटी को जन्म देने पर है नाराजगी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1474983

हनुमानगढ़ के पीलीबंगा के इस गांव में ससुराल की चौंखट पर ठंड में बैठी रही विवाहिता, बेटी को जन्म देने पर है नाराजगी

Pilibanga,Hanumangarh: हनुमानगढ़ के पीलीबंगा के गोलूवाला गांव से हैरान करने वाली खबर आ रही है, जहां विवाहित अपनी मासूम बेटी के साथ पूरी रात ससुराल की चौंखट पर धनरे पर बैठी रही, दरअसल विवाहिता के ससुराल वाले उसे घर में नहीं घुसने दे रहे हैं, क्योंकि उसने बेटी को जन्म दिया है, वो अपने माइके से अपने ससुराल आई तो सास-ससुर उसकी इंट्री बंद कर दी घर में. ये कैसा समाज है, जहां नारियों का इतना अपना और तिरस्कार किया जा रहा है, 

हनुमानगढ़ के पीलीबंगा के इस गांव में ससुराल की चौंखट पर ठंड में बैठी रही विवाहिता, बेटी को जन्म देने पर है नाराजगी

Pilibanga,Hanumangarh: हनुमानगढ़ के पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र के गोलूवाला गांव में एक विवाहिता कल रात्रि से अपनी ससुराल के बाहर अबोध बच्ची को लेकर धरने पर बैठी है, रात्रि को भीषण सर्दी और कोहरे के बावजूद ससुराल निवास के बाहर सड़क पर धरने पर बैठी विवाहिता की मांग है कि उसको अपने पति के साथ ससुराल में रहने दिया जाए.

उसका आरोप है कि उसके सास-ससुर उसको ससुराल में घुसने नहीं दे रहे हैं, क्योंकि उसके लड़की होने पर सास ससुर उससे नाराज हो गए. दहेज में कार भी मांगी जा रही है, इसके बाद से वह अपने पीहर में ही रह रही थी. कल उसकी ननद की शादी है और वह ननद की शादी में शामिल होने के लिए अपनी ससुराल आई है.

 धरने पर बैठी महिला ने कहा कि ससुराल पक्ष का कहना है कि उसको, उसकी अबोध 3 वर्षीय बेटी और उसके पति को घर से बेदखल कर दिया है, तो जब उसका पति विवाह की सभी रस्मों में परिवार के साथ शामिल हो रहा है. तो उन दोनों मां बेटी के साथ ही यह सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है, 

गोलूवाला पुलिस के अनुसार विवाहिता करीब डेढ़ साल से अपने पीहर में रह रही थी. कल अचानक वह अपनी ससुराल पहुंची जहां उसके सास-ससुर ने उसको घर में घुसने नहीं दिया, जिसके बाद उसने घर के बाहर ही धरना लगा दिया और पूरी रात्रि बाहर बैठे रहने के बावजूद रात्रि को कई बार पंचायती भी हुई मगर कोई हल नहीं निकला. इसके बाद अब विवाहिता ने ससुराल पक्ष के खिलाफ गोलूवाला थाना में परिवाद दिया है, जिस पर गोलूवाला पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की बात कही है.

ये भी पढ़ें- Raju theth : राजू ठेहट मर्डर केस, रोहित गोदारा पर बीकानेर पुलिस ने लिया ये बड़ा फैसला

 

Trending news