3rd Grade REET Paper : REET भर्ती परीक्षा से पहले सोडाला थाना पुलिस की कार्रवाई, 2 मूल परीक्षार्थी, 1 डमी परीक्षार्थी सहित कुल 7 व्यक्ति गिरफ्तार, 35 हजार की नगदी , एडिटिंग किये गये आधार कार्ड ,प्रवेश पत्र बरामद
Trending Photos
3rd Grade REET Paper : 25 फरवरी को गश्ती के दौरान सर्किल सोडाला गश्त और निगरानी के दौरान सोडाला सर्किल पर एक कार नम्बर आरजे 11 यूए 4317 पर शक होने पर उस कार में बैठे चार शक्स को डिटेन कर पूछताछ की गई . और कार में बैठे एक शख्स अरुण कुमार के मोबाईल फोन को चैक किया तो एक मोबाईल नम्बर अजय भाई के नाम से सेव होना पाया गया जिस पर एटीएम, नगदी व चैक लेकर आने की चैटिंग व अलवर वाले सेन्टर का फोन पर किसी से नाम नहीं लेने की चैटिंग मिली.
जिस पर अरुण कुमार गुर्जर से पूछताछ की गई तो अरूण कुमार ने अपने भाई अजय कुमार की जगह अलवर में परीक्षा सेन्टर पर डमी परीक्षार्थी विजय कुमार सैनी को रुपये देकर बैठाना बताया और अपने भाई अजय कुमार व डमी परीक्षार्थी विजय कुमार सैनी को महेश नगर में तलवारिया गार्डन के पास होटल देशी तड़का के आगे खडा होना बताया. पूछताछ से प्राप्त हुई सूचना के आधार पर महेश नगर में तलवारिया गार्डन के पास होटल देशी तडका के आगे खडे कुल तीन लोगों को डिटेन कर पूछताछ की गई तो इन सभी का रीट मर्ती परीक्षा में मूल अभ्यर्थी प्रेमपाल सिंह और अजय कंसाना के स्थान पर उमी अभ्यर्थी विजय कुमार सैनी को बैठाना जानकारी में आया .
पूछताछ व तलाशी के दौरान मुल्जिम के मिले सामान :-
डमी परीक्षार्थी विजय कुमार सैनी की तलाशी में असली परीक्षार्थी प्रेमपाल सिंह गुर्जर का ऑरिजन आधार व फोटो ऐडेटिंग किया हुआ आधार कार्ड मिला व असली परीक्षार्थी अजय कसाना का ऐडेटिंग किया हुआ आधार कार्ड व प्रेमपाल सिंह गुर्जर का लेवल प्रथम का प्रवेश सेन्टर अलवर, प्रेमपाल सिंह गुर्जर का सामाजिक अध्ययन का फर्जी प्रवेश पत्र ,सेन्टर भरतपुर, अजय कसाना का लेवल प्रथम का प्रवेश पत्र ,सेन्टर अलवर एवं स्वयं विजय कुमार सैनी का आधार कार्ड मिला औऱ गणित विज्ञान लेवल सैकण्ड का प्रवेश पत्र ,35000 हजार रूपये नगद एवं मोबाईल फोन को जब्त किया गया.
पूछताछ के दौरान सामने आये तथ्य :-
डमी परीक्षार्थी विजय कुमार सैनी औऱ अन्य आरोपियों ने पूछताछ पर 25 फरवरी को असली परीक्षार्थी अजय कंसाना की जगह प्रथम पारी में अलवर सेन्टर में परीक्षा देकर वापस जयपुर आकर सैकण्ड पारी में स्वयं की परीक्षा देना व 26 फरवरी को असली परीक्षार्थी प्रेमपाल सिंह की जगह भरतपुर में परीक्षा देना स्वीकार किया.
ये भी पढ़ें..
3rd Grade शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर नहीं होगा लीक, RSMSSB ने बनाया ये फुल प्रूफ प्लान
3rd Grade शिक्षक भर्ती परीक्षा देने से पहले जान लें सारी व्यवस्था, नहीं होना होगा परेशान