Rajasthan Railways news : भारतीय रेलवे आने वाले दिनों में राजस्थान के 82 स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने जा रहा है. इसमें जोधपुर से लेकर अजमेर के साथ साथ उदयपुर और जैसलमेर जैसे स्टेशन शामिल है. तो बाड़मेर, जैसलमेर, बालोतरा और ब्यावर, गंगापुरसिटी जैसे छोटे शहरों के रेलवे स्टेशन भी शामिल किए गए है.
Trending Photos
Rajasthan Railways news : राजस्थान के 82 रेलवे स्टेशन अब वर्ल्ड क्लास होंगे. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बात की जानकारी दी. अमृत योजना के तहत इसका विकास किया जाएगा. इसमें रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से अपग्रेड किया जाएगा. स्टेशन की बिल्डिंग को पूरी तरह से बदला जाएगा. इसमें बाड़मेर के बालोतरा से लेकर सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन शामिल है. तो वहीं जयपुर और जोधपुर के अलावा अजमेर और उदयपुर जैसे बड़े शहरों के स्टेशन भी शामिल है.
प्रदेश में 586 रेलवे स्टेशन है. इसमें से 82 को अमृत योजना में अपग्रेड किया जाएगा. जिन 82 स्टेशनों को अपग्रेड किया जा रहा है. उसमें बाड़मेर, बालोतरा, बीकानेर, देशनोक, जोधपुर, जैसलमेर, डीडवाना, डेगाना, अलवर, ब्यावर, फतेहपुर शेखावाटी, चित्तौड़गढ़ जंक्शन, भीलवाड़ा, बारां, छबड़ा, गंगापुर सिटी, भरतपुर, आबूरोड, अजमेर, आसलपुर, जोबनेर, बांदीकुई, भवानीमंडी, विजयनगर, बूंदी, चंदेरिया, चूरू, रतानिया कला, फालना, फतहनगर, गांधीनगर जयपुर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, उदयपुर शामिल है.
जयपुर रेलवे स्टेशन पर ये बदलाव
इस योजना का दो तरीकों से काम हो रहा है. जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, जयपुर और जैसलमेर जैसे प्रमुख स्टेशनों की बिल्डिंग समेत पूरा ढ़ांचा बदल दिया जाएगा. इन स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास का बनाया जाएगा. सारी व्यवस्थाओं के साथ कैफेटेरिया की व्यवस्था भी होगी. जयपुर में स्टेशन की बिल्डिंग को 3 मंजिला किया जाएगा. इसके अलावा दूसरी कैटेगरी में जो स्टेशन आएंगे उसमें सी ग्रेड और बी ग्रेड की स्टेशनों को भी डवलप कर पहले से बेहतर बनाने की कोशिश होगी
क्या है अमृत भारत स्टेशन योजना
ये योजना साल 2023 में शुरू की गई. आदर्श स्टेशन डवलप करने के लिए इस योजना की शुरूआत की गई. इसमें देश की एक हजार से ज्यादा रेलवे स्टेशनों को डवलप करने का काम किया जा रहा है. राजस्थान के 82 स्टेशन भी इसमें शामिल किए गए है.
ये भी पढ़ें- बड़े खतरे से अनजान जैसलमेर, जिस विभाग की कमान Tina Dabi के हाथों उसकी डरावनी सच्चाई
इस योजना को मोदी सरकार की ओर से संचालित किया जा रहा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर बड़ा जिम्मा है. यात्रियों को विश्व स्तर की सुविधाएं देने के लिए ये सब किया जा रहा है. रेलवे स्टेशन तक यात्रियों की पहुंच, फ्री वाई-फाई की सुविधा के साथ साथ शौचालय और वेटिंग रूम की क्वालिटी में सुधार किया जाएगा.