Trending Photos
Jaipur/ Delhi: मानसून सेशन को लेकर सरकार ने रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई. ऑल पार्टी बैठक में सभी दलों के साथ संसद सत्र शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से चलाने पर चर्चा की गई. बैठक में कई दलों ने वर्तमान मे समसामयिक जनता के मुद्दों पर संसद में चर्चा कराने की मांग की. कांग्रेस ने बैठक में प्रधानमंत्री की अनुपस्थिति को लेकर सवाल भी उठाया. साथ ही कांग्रेस नेताओं ने महंगाई, बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था, अग्निपथ सहित वन अधिकार अधिनियम, 2006 को खत्म नहीं करने के विषय भी रखे.
पीएम की गैरमौजूदगी पर कांग्रेस ने उठाए सवाल
सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मौजूद नहीं होने पर कांग्रेस ने नाराजगी जताई. पार्टी के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने ट्वीट कर नाराजगी जाहिर की . उन्होंने कहा, " संसद के आगामी सत्र पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई गई और प्रधानमंत्री हमेशा की तरह अनुपस्थित रहे. क्या यह 'असंसदीय' नहीं है?"
हनुमान बेनिवाल ने बेरोजगारी का उठाया मुद्दा
वहीं, सर्वदलीय बैठक में आम आदमी पार्टी की ओर से सांसद संजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल को सिंगापुर नहीं जाने देने की अनुमति पर सवाल उठाया और नहीं जाने का कारण पूछा. इधर RLP नेता हनुमान बेनीवाल ने अग्निपथ योजना और युवाओं की बेरोजगारी का मुद्दा उठाया और इन विषयों पर भी संसद में चर्चा कराने की मांग की.