अप्रैल के आखिरी सप्ताह में बन रहा अशुभ योग, अगले 6 महीनों तक इन राशियों के दिन भारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1642165

अप्रैल के आखिरी सप्ताह में बन रहा अशुभ योग, अगले 6 महीनों तक इन राशियों के दिन भारी

Astrology : वैदिक ज्योतिष में जब कोई ग्रह चाल बदलता है या फिर किसी दूसरी राशि के साथ युति बनाता है. तो इसका असर सभी राशियों पर होता है. ऐसी ही एक युति अब अप्रैल के आखिरी सप्ताह में देखने को मिलेगी जब गुरु और राहु की युति बनेगी. 

अप्रैल के आखिरी सप्ताह में बन रहा अशुभ योग, अगले 6 महीनों तक इन राशियों के दिन भारी

Astrology : वैदिक ज्योतिष में जब कोई ग्रह चाल बदलता है या फिर किसी दूसरी राशि के साथ युति बनाता है. तो इसका असर सभी राशियों पर होता है. ऐसी ही एक युति अब अप्रैल के आखिरी सप्ताह में देखने को मिलेगी जब गुरु और राहु की युति बनेगी. 

गुरु और राहु की युति को गुरु चांडाल योग भी कहा जाता है. जिसे अशुभ बताया गया है. 22 अप्रैल को ये योग बनेगा. जिसका असर 6 महीनें तक कुछ राशियों पर रहेगा. 30 अक्टूबर के बाद इन राशियों के दिन बदलेंगे जब ये युति खत्म होगी.

मकर (Makar Rashi) 
परिवार में झगड़ें हो सकते है.
वैवाहिक जीवन में निराशा हो सकती है.
करियर के लिहाज से बेहत सावधानी बरतें.
मेहनत का फल नहीं मिलेगा.
फिजूलखर्च पर काबू पाये.

धनु (Dhanu Rashi)
नौकरीपेशा हैं तो बॉस से बनाकर रखें.
काम पर बेहद ध्यान दें.
बिजनेस में नुकसान हो सकता है.
कोई भी बड़ा निवेश ना करें.
आर्थिक स्थिति बिगड़ सकता है.
गाड़ी चलाते वक्त सावधान रहें.

मिथुन (Mithun Rashi)
फैसले लेने में जल्दीबाजी की तो भारी मुश्किल होगी.
मायावी ग्रह राहु आपकी बुद्धि को भ्रमित कर सकता है.
नौकरीपेशा हैं तो थोड़ा कठिन समय आ सकता है.
गुस्सा ना करें वो सब बिगाड़ सकता है.
शॉर्टकट नहीं भविष्य के बारे में सोचते हुए नीति बनायें.

मेष (Mesh Rashi)
आपकी ही राशि में गुरु चांडाल योग बन रहा है.
बिजनेस करते हैं तो थोड़ा सावधानी बरतें अगले 6 महीने मुश्किल ला सकते हैं.
निवेश खासतौर पर सावधानी से करें.
सेहत पर इस योग का नकारात्मक असर दिख सकता है.

कन्या (Kanya Rashi)
आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है.
कर्ज लेने तक की नौबत आ सकती है.
आपके काम अटकने लगेंगे.
प्रॉपर्टी खरीद ना करें सही समय नही है.
पारिवारिक सुख में परेशानी होगी.
कार्यस्थल पर तनाव होगा.

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है )

Trending news