BJP Rajasthan Politics: बीजेपी का गहलोत सरकार पर हमला,राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने उठाया ये मुद्दा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1847985

BJP Rajasthan Politics: बीजेपी का गहलोत सरकार पर हमला,राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने उठाया ये मुद्दा

 BJP Rajasthan Politics: राजस्थान बीजेपी ने सीएम अशोक गहलोत की सरकार पर हमला बोला है,राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने प्रेस वार्ता करते हुए कोटा में छात्रों के बढ़ते सुसाइड केस को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. 

 

 BJP Rajasthan Politics:  बीजेपी का गहलोत सरकार पर हमला,राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने उठाया ये मुद्दा

 BJP Rajasthan Politics: राजस्थान बीजेपी से राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की.प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राजेंद्र सिंह राठौड़ ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला.

राठौड ने  युवाओं की आत्महत्याओं को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह एक परिवार की जिम्मेदारी परिवार के मुखिया की होती है,इस तरह प्रदेश के मुखिया की जिम्मेदारी है.राजस्थान में एक शहर शिक्षा के क्षेत्र में अपने आप में उभर गया है.यह राजस्थान के खूबी है, जहां कई राज्यों से कोचिंग के लिए 30 लाख नौजवान पढ़ाई के लिए आते हैं.जिससे राजस्थान की अर्थव्यवस्था व  कल्चर के प्रमोशन में भी फायदा होता है.

छात्र डिप्रेशन में आत्महत्या करता है

लेकिन जब यहां के आकार छात्र डिप्रेशन में आत्महत्या करता है तो बदनामी का बड़ा कारण है,राज्यवर्धन सिंह ने कहा कि सरकार के एक मंत्री हैं, जो कहते हैं की कोचिंग इंस्टिट्यूट बंद कर देना चाहिए क्योंकि इनको तो बंद करने की आदत हैं.उनकी पार्टी ने इमरजेंसी लगाई थी.दूसरे मंत्री कहते हैं कि डंडे से ठीक कर देंगे.राठौड ने कहा कि मेघवाल जी कहते हैं कि मोबाइल फोन से आत्महत्या हो रही है, तो फिर आपकी सरकार ही क्यों मोबाइल बांट रही हैं.

 प्रॉपर गाइडलाइन बनाए सरकार

कर्नल राज्यवर्धन सिंह ने सरकार पर निशाना साधते  हुए कहा कि कम से कम समस्या का समाधान नहीं कर सकते तो ऐसे असंवेदनशील बयान बाजी को तो ना करें.बेरोजगारी खत्म हो,रोजगार बढ़े,खेलों के क्षेत्र में राजस्थान का विकास हो,जिम्मेदारी राजस्थान सरकार की हैं.

अभी राजस्थान सरकार ने खेलों के कार्यक्रम करवाए जहां वीआईपी समय से नहीं आए और खिलाड़ियों का वीआईपी के इंतजार करते-करते एक बेटी की मौत हो गई.यह राजस्थान सरकार की  असंवेदनशीलता है,राठौड ने कहा कि प्राइवेट इंस्टीट्यूशन में बच्चे दबाव में है.ऐसे में  यह नहीं हैं की प्राइवेट इंस्टिट्यूट है,तो सरकार के अधीनस्थ नहीं है,सरकार प्राइवेट इंस्टीट्यूशन के लिए भी प्रॉपर गाइडलाइन बनाए.

ये भी पढ़ें- Rajasthan politics: विधायक अशोक बैरवा के पिता ने खुद के बेटे के खिलाफ ही खोला मोर्चा

 

Trending news