Jaipur: शिक्षक भर्ती परीक्षा में हुई धांधली को लेकर BJP ने कांग्रेस पर हमला बोला है. भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने मामले को लेकर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस के एक जिलाध्यक्ष और CMO के अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही BJP ने पेपर घोटाले की जांच CBI से करवाने की मांग की है.
Trending Photos
Jaipur: शिक्षक भर्ती परीक्षा में हुई धांधली को लेकर बीजेपी ने सरकार पर हमला बोला है. एक के बाद एक करके एसओजी गिरफ्तारियां कर रही हैं.पहले अनिल मीणा की गिरफ्तारी हुई और अब आरपीएससी के सदस्य बाबूलाल कटारा की गिरफ्तारी हो गई है.आरपीएससी के सदस्य बाबूलाल कटारा की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कई सवाल खड़े किए हैं, उन्होंने कहा कि जिस तरीके से बाबूलाल कटारा की गिरफ्तारी तो हो गई.
लेकिन बाबू लाल कटारा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार के संपर्क में था जांच कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार की होनी चाहिए और दिनेश कुमार प्रदेश के मुखिया के संपर्क में था. रामलाल शर्मा ने कहा आखिरकार बाबू लाल कटारा को कितने रुपए की डील करके आरपीएससी का सदस्य बनाया गया इस बात की चर्चा हो रही है.
इतना ही नहीं रामलाल शर्मा ने कहा कि दिनेश कुमार के संपर्क CMO के अधिकारियों के साथ भी थे. उनकी भी इस मामले में जांच होनी चाहिए. इस पूरे घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग रामलाल शर्मा ने की है.