24 घंटे में पकड़े गए ATM लूट के प्रयास करने वाले दोनों आरोपी,पहले बना चुका था निशाना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1237389

24 घंटे में पकड़े गए ATM लूट के प्रयास करने वाले दोनों आरोपी,पहले बना चुका था निशाना

 जिले के कालाडेरा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एटीएम तोड़ने के प्रयास के वारदात का खुलासा कर एटीएम तोड़ने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बाइक और एटीएम तोड़ने के काम में ली गई लोहे की रॉड बरामद की है.

24 घंटे में पकड़े गए ATM लूट के प्रयास करने वाले दोनों आरोपी,पहले बना चुका था निशाना

जयपुर: जिले के कालाडेरा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एटीएम तोड़ने के प्रयास के वारदात का खुलासा कर एटीएम तोड़ने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बाइक और एटीएम तोड़ने के काम में ली गई लोहे की रॉड बरामद की है. कालाडेरा SHO हरवेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी राकेश उर्फ राका और रामलाल मीणा को गिरफ्तार किया गया है .दोनों आरोपियो से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है.

आरोपियों ने कल शाम को कालाडेरा थाना इलाके के दुर्गा का बास और बरना गांव में सहकारी समिति के पास एटीएम तोड़ने का प्रयास किया .गनीमत रही सायरन बजने के कारण से एटीएम को तोड़ नहीं पाए दोनों एटीएम में रखे 18 लाख सुरक्षित बच गए.

फिलहाल पकड़े गए दोनों आरोपी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. पूछताछ में कई लूट चोरी की वारदातों का खुलासा होने की संभावना है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पहले भी तोड़ने के मामले में गिरफ्तार हो चुका है. बरना गांव के सहकारी समिति में स्थित एटीएम को पहले भी तोड़ने की कोशिश की गई थी.फिलहाल पुलिस इस गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है.

Reporter- Pradeep soni

Trending news