राजस्थान यूनिवर्सिटी में पेपर लीक का मामला गर्माया, कुलपति राजीव जैन के पास लिखित शिकायत दर्ज, पेपर रद्द करने की मांग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1653857

राजस्थान यूनिवर्सिटी में पेपर लीक का मामला गर्माया, कुलपति राजीव जैन के पास लिखित शिकायत दर्ज, पेपर रद्द करने की मांग

Rajasthan University: राजस्थान यूनिवर्सिटी की ओर से आज भूगोल विषय की परीक्षा का आयोजन किया गया. पेपर सुबह 11 बजे शुरू होना था, लेकिन तय समय से पहले ही यूनिवर्सिटी के अनेक व्हाट्सएप ग्रुप पर पेपर वायरल होना शुरू हो गया.

 

फाइल फोटो

Rajasthan University: राजस्थान यूनिवर्सिटी की ओर से आज भूगोल विषय की परीक्षा का आयोजन किया गया. पेपर सुबह 11 बजे शुरू होना था, लेकिन तय समय से पहले ही यूनिवर्सिटी के अनेक व्हाट्सएप ग्रुप पर पेपर वायरल होना शुरू हो गया. जैसे ही पेपर वायरल हुआ तो परीक्षार्थियों में एक बार तो हड़कंप मच गया. फिर भी परीक्षार्थियों ने धैर्य पूर्वक परीक्षा दी.

लेकिन परीक्षार्थियों के मन में परीक्षा देते वक्त एक ही सवाल बार-बार आ रहा था, की उन्होंने परीक्षा देने के 1 साल से ही तैयारियां कर रहे थे। लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन की उदासीनता के चलते कुछ लोगों ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. पेपर आउट होने के संबंध में जब यूनिवर्सिटी के एग्जामिनेशन कोऑर्डिनेटर से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन उठाना भी मुनासिब नहीं समझा.

पेपर खत्म होने के बाद जब वायरल पेपर और मुख्य परीक्षा का पेपर मिलान किया गया तो दोनों के प्रश्न और टाइपिंग एक ही नजर आई. वहीं, अब एक बार फिर छात्र नेताओं को एक नया मुद्दा मिल गया है. छात्र नेताओं का कहना है कि पेपर 11 बजे से पहले ही वायरल होना शुरू हो गया तो यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस परीक्षा को स्थगित क्यों नहीं करवाया.

छात्र नेता रोहित मीणा ने कहा उन्होंने इस संबंध में कुलपति राजीव जैन को लिखित में शिकायत दर्ज करवाई है, अगर यूनिवर्सिटी प्रशासन इस परीक्षा को दोबारा करवाने का ऐलान नहीं करता है, तो यूनिवर्सिटी प्रशासन पर दबाव बनवा कर इस परीक्षा को दोबारा आयोजित करवाया जाएगा, जिससे छात्रों के हितों की पूरी तरीके से रक्षा हो.

ये भी पढ़ें- रीट मेंस लेवल वन और लेवल टू की कट ऑफ लिस्ट जारी, यहां करें चेक, इतने अंक लाना जरूरी

 

 

Trending news