Chomu News:राजधानी जयपुर की चौमूं नगर परिषद में एक के बाद एक करके फर्जी पट्टे जारी होने के मामले सामने आ रहे हैं.पिछले सप्ताह भी जगदीश यादव के नाम से जारी हुआ फर्जी पट्टा नगर परिषद आयुक्त ने रद्द कर दिया था.
Trending Photos
Chomu News:राजधानी जयपुर की चौमूं नगर परिषद में एक के बाद एक करके फर्जी पट्टे जारी होने के मामले सामने आ रहे हैं.पिछले सप्ताह भी जगदीश यादव के नाम से जारी हुआ फर्जी पट्टा नगर परिषद आयुक्त ने रद्द कर दिया था.अब फिर से नगर परिषद के सभापति के खास रहे रवि खंडेलवाल के नाम से जारी पट्टा भी नगर परिषद ने फर्जी मानते हुए निरस्त करने के आदेश जारी किए हैं.
शहर के लोगों में भी इस बात की चर्चा हो रही है कि आखिरकार पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में न जाने कितने लोगों को फर्जी तरीके से पट्टे जारी किए गए हैं.हालांकि नगर परिषद में फर्जी पट्टो की टीम के लिए डीएलबी निदेशक के निर्देश पर टीम बनाई गई है.यह टीम तमाम पट्टों की जांच कर रही है.
हैरानी तो इस बात की होती है जब पट्टा लेने वाले आवेदक के शपथ पत्र , क्षतिपूर्ति बंद प्रारूप पर आवेदक के हस्ताक्षर नहीं है और ना ही गवाहों के शपथ पत्र पर शपथग्रहीता के हस्ताक्षर हैं.इतना ही नहीं आवेदक के पास मकान की छत का मालिक नही हैं .फिर भी छत सहित आवेदक को नगर परिषद ने पट्टा जारी कर दिया.
नगर परिषद आयुक्त ने फर्जी पट्टा जारी होने की शिकायत पर पूरे मामले की जांच करवाई तो मामले का खुलासा हो गया और पट्टे फर्जी मानते हुए आज निरस्त करने का आदेश दिया है.शहर में भी अब चर्चा हो रही है कि ना जाने कितने लोगों को नगर परिषद ने फर्जी पट्टे जारी किए होंगे और सवाल तो अब यह भी उठता है कि आखिरकार फर्जी पट्टे जारी करने वालों पर स्वायत्त शासन विभाग कारवाई कब करेगा.
यह भी पढ़ें:Tonk Crime News: पहले मारी टक्कर,फिर उपचार के बहाने बदमाशों ने अपहरण की घटना को दिया अंजाम