घटनाक्रम के दौरान 2 घंटे तक ओपीडी कार्य पूर्णता बंद रखा गया, जिससे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
Trending Photos
Viratnagar: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और ग्रामीण महिला के बिच कहासुनी को लेकर नौबत हाथापाई पर पहुंची. जहां ग्रामीण और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के बीच हाथापाई के मामले को लेकर नाराज अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों ने कार्य का बहिष्कार कर दिया. चिकित्सक और अस्पताल कर्मियों ने कार्य का बहिष्कार कर अस्पताल परिसर में बाहर धरने पर बैठ गए और आरोपी ग्रामीण महिला के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
यह भी पढे़ं- विराटनगर: बाबा बजरंगदास महाराज का मेला, कुश्ती दंगल देखने पहुंचे हजारों लोग
घटनाक्रम के दौरान 2 घंटे तक ओपीडी कार्य पूर्णता बंद रखा गया, जिससे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. घटना की सूचना मिलने पर पावटा उपखंड अधिकारी राजवीर सिंह यादव मौके पर पहुंचे. चिकित्सकों ने आरोपी महिला के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जिस पर उपखंड अधिकारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया.
महिला दिमागी रूप से बीमार
आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार महिला के परिजनों ने बताया कि महिला दिमागी रूप से बीमार है, जिसका इलाज चिकित्सकों द्वारा चलाया जा रहा है.
Reporter: Amit Yadav
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें- हरीश चौधरी का बड़ा बयान, CM गहलोत को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की चल रही अटकलें
राजस्थान का नरपिशाच आज भी खुला घूम रहा है, अब बुजुर्ग महिला को इंसाफ के लिए माली समाज करेगा आंदोलन