राजस्थान में सड़कों की हालत सुधारने के लिए सीएम अशोक गहलोत ने किया बजट जारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1415051

राजस्थान में सड़कों की हालत सुधारने के लिए सीएम अशोक गहलोत ने किया बजट जारी

अशोक गहलोत ने प्रदेश में विभिन्न सड़क निर्माण और विकास कार्यों के लिए 65.91 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति दी है. मुख्यमंत्री की मंजूरी से प्रदेश के बाड़मेर, डूंगरपुर, सीकर, भरतपुर, अलवर, सवाईमाधोपुर, बांसवाड़ा और हनुमानगढ़ जिलों में सड़क सुदृढीकरण, डामरीकरण, सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने, पुलिया निर्माण एवं नवीन सड़क निर्माण जैसे 20 कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण हो सकेंगे.

राजस्थान में सड़कों की हालत सुधारने के लिए सीएम अशोक गहलोत ने किया बजट जारी

Jaipur: मानसून के मौसम के बाद राजस्थान में सड़कों की खराब हालत को लेकर सार्वजनिक तौर पर चिंता जाहिर कर चुके मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अब सड़कों के निर्माण कार्य की दिशा में तेजी दिखाई है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में सड़कों के निर्माण मरम्मत सहित विभिन्न कार्यों के लिए बजट को मंजूरी दी है.
 

अशोक गहलोत ने प्रदेश में विभिन्न सड़क निर्माण और विकास कार्यों के लिए 65.91 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति दी है. मुख्यमंत्री की मंजूरी से प्रदेश के बाड़मेर, डूंगरपुर, सीकर, भरतपुर, अलवर, सवाईमाधोपुर, बांसवाड़ा और हनुमानगढ़ जिलों में सड़क सुदृढीकरण, डामरीकरण, सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने, पुलिया निर्माण एवं नवीन सड़क निर्माण जैसे 20 कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण हो सकेंगे. इन सड़क निर्माण एवं विकास कार्यों से राज्य में एक उत्कृष्ट सड़क तंत्र विकसित होगा और आमजन के आवागमन में आसानी होगी.

उल्लेखनीय है कि गहलोत ने वित्तीय बजट में राज्य के सभी जिलों में सुदृढ़ सड़क तंत्र विकसित करने के लिए अधिक से अधिक वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराने की घोषणा की थी.

यह भी पढ़ें..

1 नवंबर को राजस्थान आने वाले हैं पीएम मोदी, करेंगे कई बड़ी घोषणाएं

बैलों से खींचकर निकाली जाती है घास भैरू की सवारी, गांव में नहीं आती कोई बीमारी

Trending news