Jaipur News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की माँ गोमा देवी की तबीयत स्थिर है. देर रात उन्हें सीएमआर से एसएमएस अस्पताल लाया गया, जहाँ उनका इलाज आईसीयू वार्ड में चल रहा है. सीएम भजनलाल शर्मा ने खुद अस्पताल आकर अपनी माताजी को भर्ती करवाया और अस्पताल प्रशासन ने 5 डॉक्टरों की टीम का मेडिकल बोर्ड बनाया है. आज सीएम भजनलाल शर्मा अपनी माँ से दोबारा मिलने पहुँचे. इसके अलावा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी भी गोमा देवी से मिलने पहुँचे और उनकी कुशलक्षेम जानी. गोमा देवी को चेस्ट इन्फेक्शन, पेट संबंधी समस्या और सीओपीडी के कारण सांस लेने में परेशानी हो रही थी.
कल शाम भरतपुर में सीएम भजन लाल शर्मा की माताजी गोमा देवी की तबियत ज़्यादा बिगड़ने पर भरतपुर से जयपुर रेफेर किया गया चेस्ट इन्फेक्शन के कारण सांस फूलने पर चिकित्सकों की सलाह से एम्बुलेंस के ज़रिए मुख्यमंत्री निवास (CMR) लाया गया जब तबीयत बिगड़ने लगी, तो देर रात सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया. सीएम भजन लाल शर्मा ने खुद अपनी मां को अस्पताल पहुंचाया और आज सुबह एक बार फिर उनसे मिलने पहुंचे. सूचना मिलने पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी भी CM की माँ गोमा देवी से मिलने पहुँचे, CM की माँ गोमा देवी को चेस्ट इन्फेक्शन, पेट संबंधी समस्या और क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD) के कारण सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. अस्पताल प्रशासन ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए तुरंत एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया.
मेडिकल बोर्ड का गठन और निगरानी
SMS अस्पताल प्रशासन ने इलाज के लिए पांच विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम बनाई है. मेडिकल बोर्ड की अध्यक्षता मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. पुनीत सक्सेना कर रहे हैं. टीम में मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. अभिषेक अग्रवाल, गैस्ट्रोलॉजी प्रोफेसर डॉ. प्राची, एनेस्थीसिया प्रोफेसर डॉ. निहार, और टीवी एंड चेस्ट विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शुभ्रा जैन को शामिल किया गया है. मेडिकल बोर्ड की अध्यक्षता कर रहें मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. पुनीत सक्सेना ने बताया कि शुरुआती जांच में सभी परिणाम सामान्य पाए गए हैं. हालांकि, कुछ महत्वपूर्ण रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद बोर्ड डिस्चार्ज का निर्णय लेगा. फिलहाल गोमा देवी की स्थिति स्थिर है, और उनका इलाज मेडिकल बोर्ड की निगरानी में जारी है.
सीएम का माँ के प्रति प्रेम
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अपनी मां की तबीयत बिगड़ने पर तत्परता दिखाते हुए उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया. वे अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों से लगातार संपर्क में हैं और व्यक्तिगत रूप से स्थिति की जानकारी ले रहे हैं. अस्पताल प्रशासन ने गोमा देवी की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की उम्मीद जताई है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!